scorecardresearch
 

Bihar: पकड़ौआ विवाह या लव मैरिज, शादी में दूल्हा- दुल्हन ने लगाए एक दूसरे पर आरोप

समस्तीपुर जिले में एक शादी चर्चा का विषय बनी हुई है. कोई इसे पकड़ौआ विवाह बता रहा है तो कोई प्रेम प्रसंग में हुई शादी मान रहा है. दूल्हे का आरोप है कि उसे धोखे से फंसाया गया है. वहीं दुल्हन का कहना है कि वो दोनों पिछले 6 महीने से प्रेम प्रसंग में हैं.

Advertisement
X
राजस्व कर्मचारी की मंदिर में शादी के मचा बवाल
राजस्व कर्मचारी की मंदिर में शादी के मचा बवाल

बिहार के समस्तीपुर जिले में एक शादी चर्चा का विषय बनी हुई है. कोई इसे पकड़ौआ विवाह बता रहा है तो कोई प्रेम प्रसंग में हुई शादी मान रहा है. लेकिन हैरान कर देने वाली बात ये है कि दूल्हा और दुल्हन एक दूसरे को झूठा ठहराते हुए दिखे. दूल्हे का आरोप है कि उसे धोखे से फंसाया गया है. वहीं दुल्हन का कहना है कि वो दोनों पिछले 6 महीने से प्रेम प्रसंग में हैं. दूल्हा रुन्नीसैदपुर प्रखंड में राजस्व कर्मचारी के पद पर तैनात है.

Advertisement

बता दें, विभूतिपुर थाना क्षेत्र के खदियाही गांव की रहने वाली रानी चंद्रप्रभा उर्फ शबनम 27 मार्च से अपने घर से गायब थी. उसके परिजनों ने स्थानीय थाने में इसकी शिकायत दर्ज कराई थी. लेकिन बीते शुक्रवार को शबनम और रिंटू कुमार विभूतिपुर पहुंचे. इसके बाद लड़की के परिजनों ने दोनों को प्रेमी जोड़ा बताकर मंदिर में इनकी शादी करवा दी. 

दूल्हा- दुल्हन ने लगाए एक दूसरे पर आरोप

शादी के दौरान दुल्हन ने कहा कि वो 6 महीने से लड़के के साथ रिलेशनशिप में थी. वहीं दूल्हे का कहना है कि वो सिर्फ दो दिन से ही लड़की को जानते है. लड़की के पास उसका फोन नंबर कैसे आया उसे नहीं पता. बताया जा रहा है कि करीब एक महीना पहले जब रिंटू छुट्टियों अपने गांव आया था तो लड़की भी अपने रिश्तेदार के घर रिंटू के गांव आई थी. लड़की के रिश्तेदारों ने राजस्व कर्मचारी रिंटू को चाय पर अपने घर बुलाया था. इस दौरान दोनों की मुलाकात हुई थी. उस वक्त कुछ बात नहीं बनी थी और फिर रिंटू वापस सीतामढ़ी चला गया.

Advertisement

पुलिस मामले की जांच में जुटी

थानाध्यक्ष आनंद कुमार कश्यप ने फोन पर बताया कि 6 महीने से दोनों रिलेशनशिप में थे. लड़की के परिजन के द्वारा आवेदन दिए जाने के बाद जांच में ये बात सामने आई है. लड़का और लड़की बालिग थे इसलिए दोनों की शादी मंदिर में हुई. लड़का 6 महीने  रिलेशनशिप में रहने के बाद लड़की से अलग होना चाहता था. लेकिन लड़की पक्ष के द्वारा आवेदन दिए जाने के बाद शादी कर गई. 

Live TV

Advertisement
Advertisement