बिहार के मुंगेर से मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा करते हुए पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. मौके से पुलिस ने भारी तादात में असलाह बरामद किया. साथ ही 10 अर्धनिर्मित पिस्टल, मैग्जीन समेत कई बड़े हथियार बनाने वाले उपकरण भी जब्त किए.
दरअसल पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि शामपुर थाना इलाके के जालकुंड पहाड़ी जंगली इलाके में अवैध मिनी गन की फैक्ट्री चल रही है. इसके बाद एसटीएफ, एसएसबी और जिला पुलिस की संयुक्त कार्रवाई कर फैक्ट्री का भंड़ाफोड़ किया.
बिहार: सारण में STF ने मिनी गन फैक्ट्री का किया भंडाफोड़, बड़ी संख्या में हथियार बरामद
पुलिस ने अवैध हथियार बनाने वाली फैक्ट्री का भंड़ाफोड़ किया
पुलिस ने आठ अर्धनिर्मित और दो डमी पिस्टल, भारी मात्रा में मैगजीन, बेस मशीन, समेत भारी मात्रा में हथियार बनाने के उपक्रम बरामद किए. पुलिस ने मौके से आकाश मांझी और बल्लू मांझी को गिरफ्तार किया दोनों शामपुर का रहने वाले हैं. आरोपियों से पूछताछ के दौरान चार नाम और सामने आए हैं, पुलिस का कहना है कि उन्हें जल्द से जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
एसपी ने बताया की सूचना के आधार पर एएसपी कुणाल कुमार के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया. फिर छापेमारी कर मिनी गन फैक्ट्री का भंड़ाफोड़ किया गया. पुलिस को अंदेशा है कि इस मामले में नक्सलियों की भूमिका हो सकती है.
अवैध हथियार फैक्ट्री के पीछे नक्सलियों के होने की आशंका
इस मामले पर ज्यादा जानदारी देते हुए एसपी ने कहा कि छापेमारी के दौरान 8 अर्धनिर्मित देसी पिस्टल, 2 डम्मी पिस्टल, 8 बेस मशीन, 20 अर्धनिर्मित मैगजीन, 6 साइकिल फ्रॉक, 5 हेक्सा ब्लेड, 2 हैंड बेस, 26 साइकिल स्पॉक, 3 ड्रिल मशीन, 24 पीतल प्लेट, कारतूस दो मोबाईल, हथौड़ी, छेनी स्प्रिंग समेत भारी मात्रा में हथियार बनाने के उपकरण बरामद किए.