scorecardresearch
 

'कुछ तो चल रहा है, लेकिन अभी नहीं बता सकते...', नीतीश कुमार के पाला बदलने की अटकलों पर बोलीं मीसा भारती

आरजेडी सांसद और लालू यादव की बेटी मीसा ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा,'अंदर कुछ न कुछ चल रहा है. अभी जारी जानकारी नहीं दे सकते कि अंदर क्या चल रहा है, लेकिन वह सामने आएगा. इसके लिए आपको थोड़ा रुकना होगा.'

Advertisement
X
Lalu yadav and Nitish kumar. (File Photo)
Lalu yadav and Nitish kumar. (File Photo)

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को लेकर पक्ष और विपक्ष में बयानबाजी शुरू हो गई है. पूर्व सीएम लालू प्रसाद यादव की बेटी और आरजेडी सांसद मीसा भारती ने नीतीश को लेकर बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा,'अंदर कुछ न कुछ चल रहा है. अभी जारी जानकारी नहीं दे सकते कि अंदर क्या चल रहा है, लेकिन वह सामने आएगा. इसके लिए आपको थोड़ा रुकना होगा.'

Advertisement

मीसा ने आगे कहा,'नीतीश कुमार हमारे चाचा हैं. इसलिए उनके लिए हमारा सॉफ्ट कॉर्नर है. कुछ न कुछ चल रहा है, जो होगा अच्छा होगा.' हाल ही में मीसा भारती ने कहा था कि लालू और नीतीश कुमार में आपस में भाई का रिश्ता है. राजनीति में कुछ भी असंभव नहीं. नीतीश कुमार के लिए हमारे दरवाजे हमेशा खुले हैं.

कोई RJD के साथ नहीं जाना चाहता: चिराग

वहीं, मीसा के इस बयान को लेक लोक जनशक्ति पार्टी (LJP) चीफ चिराग पासवान का भी बयान दिया है. उन्होंने कहा,'NDA गठबंधन एकजुट है. कोई आरजेडी के साथ नहीं जाना चाहता है. चुनाव आते-आते महागठबंधन के कई दल हमारी तरफ आएंगे. इंडी अलायंस के स्वाहा होने की घोषणा हो चुकी है. RJD अपने खिड़की दरवाजे बंद रखे, कहीं कोई उनका हमारी तरफ न आ जाए.'

Advertisement

मुख्यमंत्री नीतीश को लेकर शुरू हुई चर्चा

बता दें कि कुछ समय बाद बिहार में चुनाव होना है. ऐसे में सियासी गलियारों में एक बार फिर चर्चा शुरू हो गई है कि क्या बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार चुनाव से पहले एक बार फिर पलटी मारेंगे.

Live TV

Advertisement
Advertisement