scorecardresearch
 

Bihar: दुकान में घुसकर बदमाशों ने की लूटपाट, ले गए 50 लाख के ज्वेलरी

समस्तीपुर शहर के पुरानी पोस्ट ऑफिस रोड स्थित अनिल ज्वेलर्स में पांच हथियारबंद बदमाशों ने 50 लाख से अधिक के गहने लूट लिए. घटना के दौरान बदमाशों ने इतनी चतुराई से वारदात को अंजाम दिया कि आसपास के दुकानदारों को भनक तक नहीं लगी. पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज खंगाला जा रहा है. जल्द ही घटना का उद्भेदन कर लिया जाएगा.

Advertisement
X
जांच करती पुलिस.
जांच करती पुलिस.

बिहार के समस्तीपुर में पुरानी पोस्ट ऑफिस रोड स्थित अनिल ज्वेलर्स से पांच हथियारबंद बदमाशों ने 50 लाख रुपये से अधिक के ज्वेलरी लूट लिए. घटना के दौरान बदमाशों ने इतनी चालाकी से वारदात को अंजाम दिया कि आसपास के दुकानदारों को भनक तक नहीं लगी. वहीं, सूचना पर पहुंची पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाला.

Advertisement

सदर डीएसपी संजय कुमार पांडेय ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया है कि लाखों रुपये के ज्वेलरी लूटे गए हैं. बता दें कि नगर थाना क्षेत्र के पुरानी पोस्ट ऑफिस रोड स्थित ज्वेलरी की दुकान में पहले दो बदमाश घुसे और कुछ ज्वेलरी दिखाने को कहा. इस पर दुकानदार ने दुकान बंद होने की बात कहते हुए अगले दिन आने को कहा.

ये भी पढ़ें- बिहार: दिल्ली आ रही 'स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस' पर समस्तीपुर में पथराव, टूटे 2 बोगियों के शीशे

लूट की भनक बगल के दुकानदारों तक को नहीं लगी

इसके बाद तीन बदमाश हाथों में पिस्तौल लेकर दुकान में घुसे और लूट की वारदात को अंजाम देने लगे. बदमाशों ने इतने शातिराना अंदाज में घटना को अंजाम दिया कि अगल-बगल के दुकानदारों को भनक तक नहीं लगी. ज्वेलर्स अनिल कुमार ने बताया कि दुकान में पहले दो बदमाश आए, फिर अन्य आए और बंदूक की नोक पर दुकान में रखे सारे जेवरात लूटकर चले गए.

Advertisement

मामले में पुलिस ने कही ये बात

घटना की पुष्टि करते हुए सदर डीएसपी संजय कुमार ने बताया कि अनिल ज्वेलर्स में पांच बदमाश घुसे और करीब 102 ग्राम सोने के जेवरात लूटकर फरार हो गए. वहीं, एसपी अशोक मिश्रा ने बताया कि ऐसी घटना होने पर यह उजागर होना जरूरी है कि ज्वेलर्स की दुकान, बैंक और पेट्रोल पंप आदि जगहों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं या नहीं, जहां लाखों का लेन-देन होता है. फिलहाल, सीसीटीवी फुटेज खंगाला जा रहा है. जल्द ही घटना का उद्भेदन कर लिया जाएगा.

Live TV

Advertisement
Advertisement