scorecardresearch
 

Bihar Crime: बदमाशों ने डॉक्टर से मांगी 20 करोड़ की रंगदारी, न देने पर अस्पताल को बम से उड़ाने की धमकी

बेगूसराय में शिशु रोग विशेषज्ञ डॉक्टर रुपेश कुमार से पत्र लिखकर 20 करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी गई. इतना ही नहीं 8 दिन के अंदर रंगदारी न देने पर अस्पताल को बम से उड़ाने की धमकी भी दी. इस मामले पर एसपी योगेंद्र कुमार ने बताया कि नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. इस मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है.

Advertisement
X
डॉक्टर रुपेश कुमार से मांगी रंगदारी
डॉक्टर रुपेश कुमार से मांगी रंगदारी

बेगूसराय में बढ़ते अपराधों से आम लोग बेहद परेशान हैं, लूट, मर्डर जैसे बढ़ते अपराधों पर पुलिस की तमाम कोशिशें नाकाम साबित हो रही हैं. इस दौरान शहर के बड़े शिशु रोग विशेषज्ञ डॉक्टर रुपेश कुमार से पत्र लिखकर 20 करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी गई. इतना ही नहीं 8 दिन के अंदर रंगदारी न देने पर अस्पताल को बम से उड़ाने की धमकी भी दी गई. बदमाशों की धमकी से दहशत में आए डॉक्टर ने एसपी से मिलकर इस मामले की शिकायत की है. 

Advertisement

रंगदारी मांगने वाले पत्र में ठाकुर गैंग की चर्चा है, जिसमें कहा गया है कि ठाकुर गैंग के पास दर्जनों बदमाश हैं. 8 दिन के अंदर रंगदारी नहीं दी गई तो अस्पताल को बम से उड़ा देंगे. इसके बाद डॉक्टर रुपेश कुमार ने नगर थाना में इसकी लिखित शिकायत दर्ज कराई है.

बदमाशों ने डॉक्टर से मांगी 20 करोड़ की रंगदारी
बदमाशों ने डॉक्टर से मांगी 20 करोड़ की रंगदारी

 

बदमाशों ने डॉक्टर से मांगी 20 करोड़ की रंगदारी 

पत्र में ठाकुर गैंग के सरगना का नाम बमबम कुमार लिखा है. गुरुवार दोपहर 3 बजे महिला कॉलेज के पास डॉक्टर रुपेश कुमार के अस्पताल में भेजा गया था. जहां शाम 5 बजे डॉक्टर रुपेश कुमार ने पत्र खोलकर पढ़ तो उनके होश उड़ गए. 

पुलिस केस दर्ज कर जांच शुरू की

पीड़ित ने अपनी शिकायत में पुलिस को बताया कि पत्र में लिखा है कि 8 दिन के अंदर रंगदारी टैक्स दो. नहीं दिया तो 9वें दिन पूरे अस्पताल को बम से उड़ा देंगे. इस मामले पर एसपी योगेंद्र कुमार ने बताया कि नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. इस मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. 

Live TV

Advertisement
Advertisement