बिहार के सीतामढ़ी जिले के बथनाहा थाना क्षेत्र में सनसनीखेज वारदात हुई है. यहां बाइक सवार बदमाशों ने पति-पत्नी को गोली मार दी. इस घटना में महिला की मौत हो गई, जबकि उसके पति का इलाज चल रहा है. उसकी हालत गंभीर बनी हुई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
वारदात बथनाहा थाना क्षेत्र में उपमन्यु स्कूल के सामने हुई. यहां नारायण साह और उनकी पत्नी गायत्री देवी को बदमाशों ने गोली मार दी और फरार हो गए. आनन-फानन लोग दंपती को लेकर निजी अस्पताल पहुंचे. यहां महिला की हालत नाज़ुक देखते हुए बेहतर इलाज के लिए दूसरे अस्पताल रेफर कर दिया गया.
महिला के सिर में लगी थी गोली
अस्पताल ले जाते वक्त रास्ते में महिला की मौत हो गई. उसके सिर में गोली लगी थी. उसके पति की हालत भी नाजुक बनी हुई है. वो वेंटिलेटर पर है. डॉक्टर के मुताबिक, गले और हाथ में गोली लगी है. हालत चिंताजनक बनी हुई है.
पुलिस-प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी
इस घटना से गुस्साए लोगों ने सड़क पर जाम लगा दिया. लोग पुलिस-प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए प्रदर्शन कर रहे हैं. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन में जुटी है.
अभी तक हत्या के कारणों के बारे में कोई पता नहीं चल सका है. इलाके में दहशत का माहौल है. गायत्री के शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. एसपी मनोज कुमार तिवारी ने फोन पर बताया कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.