scorecardresearch
 

जहां एक दूसरे पर दुश्मन की तरह टूट पड़े थे अनंत सिंह और सोनू-मोनू गैंग, वहां फिर हुई फायरिंग

बिहार के मोकामा में दूसरी बार फायरिंग की घटना हुई है. इस बार गोलीबारी सोनू-मोनू के मुंशी रहे मुकेश के घर पर हुई. घटना के बाद मुकेश ने फायरिंग का आरोप सोनू-मोनू गैंग पर लगाया है. घटनास्थल से कारतूस के खाली खोखे भी बरामद किए गए हैं.

Advertisement
X
सोनू/अनंत सिंह (File Photo)
सोनू/अनंत सिंह (File Photo)

बिहार का मोकामा वर्चस्व की लड़ाई में फंसता दिख रहा है. यहां दूसरी बार फायरिंग की घटना हुई है. इस बार गोलीबारी सोनू-मोनू के मुंशी रहे मुकेश के घर पर की गई, जिसके बाद से पूरा इलाका दहशत में है. मुकेश के घर के पास से कारतूस के खोखे भी बरामद किए गए हैं. मुकेश ने फायरिंग का आरोप सोनू-मोनू गैंग पर लगाया है.

Advertisement

वारदात शुक्रवार (24 जनवरी) की सुबह करीब 5 बजे मोकामा के जलालपुर नौरंगा गांव पास डुमरा में हुई है. नौरंगा वही इलाका है, जहां एक दिन पहले भी बाहुबली अनंत सिंह और सोनू-मोनू गैंग के बीच फायरिंग की घटना हुई थी.

बता दें कि सोनू ने आजतक से बातचीत में मुकेश पर पैसा गबन करने का आरोप लगाया था. वहीं, अनंत सिंह ने सोनू-मोनू गैंग पर मुकेश के साथ मारपीट और उसके घर में ताला लगाने का आरोप लगाया था. सोनू-मोनू गैंग और अनंत सिंह के बीच पहली बार फयारिंग मुकेश को लेकर ही हुई थी.

70 से 80 राउंड चली थी गोलियां

एक दिन पहले ही यहां अनंत सिंह और सोनू-मोनू गैंग के बीच 70 से 80 राउंड गोलियां चलीं थीं, जिसमें अनंत सिंह बाल-बाल बचे थे. वारदात के दौरान अनंत सिंह के एक समर्थक को गोली लग गई थी. इस मामले में पुलिस ने अनंत सिंह और सोनू मोनू को नामजद करते हुए कुल तीन FIR दर्ज की थीं.

Advertisement

तीन FIR के बाद भी नहीं हुआ एक्शन

जलालपुर नौरंगा गांव में फायरिंग की घटना से थाने की दूरी महज 500 मीटर है. पटना जिला के अंदर आने वाला पंचमहला थाना घटनास्थल के बिल्कुल करीब है. वहीं, डुमरा पंचायत के हेमजा गांव में जो फायरिंग की घटना हुई है, वहां से थाने की दूरी महज एक किलोमीटर है. बता दें कि मोकामा गैंगवार को लेकर बिहार में सुशासन पर सवाल उठ रहे हैं. तीन FIR के बावजूद अब तक किसी पर कोई एक्शन नहीं हुआ है. 

डीएसपी के पास जाने के लिए कहा

अनंत सिंह ने बताया था कि 'नौरंगा गांव के कुछ लोग मेरे पास आए और बताया कि सोनू-मोनू ने उन्हें घर से बाहर निकालकर ताला लगा दिया. सोनू-मोनू ने वहां प्लास से तीन लोगों के दांत भी उखाड़ दिए थे. हमने उन लोगों से कहा था कि डीएसपी के पास चले जाओ. वे लोग गए- लेकिन संयोग से डीएसपी उन लोगों की मुलाकात नहीं हुई .तो वे लोग फिर हमारे पास आए.'

सोनू-मोनू को जानकारी देने गए थे

अनंत सिंह ने दावा किया था कि 'इसके बाद शाम को हम नौरंगा गांव गए और अपने समर्थकों के साथ घर के ताले को खुलवा दिया. फिर हमने समर्थकों से कहा कि सोनू-मोनू को भी इस बारे में बता देते हैं कि ताला खुल गया है और आगे से ऐसा न करें.'

Advertisement

समर्थक को गोली लगी, चल रहा इलाज

अनंत सिंह ने आगे कहा था कि 'हम सोनू-मोनू के गांव पहुंचे और उनके घर के बाहर ही गाड़ी रुकवा दी. फिर अपने दो समर्थकों को उनको बुलाकर लाने को कहा, मगर जैसे ही हमारे समर्थक सोनू-मोनू के पास पहुंचे उन लोगों ने फायरिंग शुरू कर दी.अपने समर्थकों को बचाने के लिए हमारे और लोग गए और फायरिंग की. बचने के लिए ये तो करेंगे ही. इसमें हमारे एक समर्थक को गोली लगी है और उसका इलाज चल रहा है.'

Live TV

Advertisement
Advertisement