मोतिहारी के जिले में जमीनी विवाद को लेकर मारपीट और हिंसक झड़पें थमने का नाम नहीं ले रही हैं. बंजरिया थाना क्षेत्र के दारोगा टोला में दो पट्टीदारों के बीच हुई हिंसक झड़प का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस घटना में कई लोग घायल हो गए हैं, जिनमें एक युवक की हालत गंभीर बनी हुई है.
इस घटना में घायल सोनू कुमार (28), पिता अरविंद प्रसाद, निवासी दारोगा टोला का सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है. सोनू के अनुसार, उसके पड़ोसी अमित राजू उर्फ़ घनश्याम, जो खुद को SSB का जवान बताता है, उसने अपने साथियों के साथ मिलकर उसके घर पर हमला कर दिया.
जमीनी विवाद में चले लाठी-डंडे
सोनू ने बताया कि 18 कट्ठा जमीन को लेकर पिछले चार-पांच वर्षों से विवाद चल रहा था. इसी को लेकर हमलावरों ने पहले उनके पिता पर हमला किया था, जिसकी प्राथमिकी भी बंजरिया थाना में दर्ज है, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई.
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की
इस घटना पर एसपी ने फोन पर मामले की पुष्टि की और बताया कि पुलिस जांच में जुटी है. हालांकि, अभी तक पीड़ित परिवार की ओर से कोई लिखित शिकायत नहीं दी गई है. एसपी ने कहा कि आवेदन मिलने के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी.