scorecardresearch
 

मोतिहारी: पुलिस की मदद से कोर्ट की हाजत से दो विचाराधीन कैदी फरार, एक गिरफ्तार

मोतिहारी कोर्ट से गुरुवार को 2 विचाराधीन कैदी ड्यूटी पर तैनात पुलिस की मदद से फरार हो गए. हालांकि, एक को कोर्ट परिसर से गिरफ्तार कर लिया गया है. जबकि एक की तलाश अभी की जा रही है.

Advertisement
X
दूसरे कैदी की गिरफ्तारी के लिए सर्च अभियान चलाते पुलिसकर्मी
दूसरे कैदी की गिरफ्तारी के लिए सर्च अभियान चलाते पुलिसकर्मी

बिहार के मोतिहारी के कोर्ट परिसर में गुरुवार को अफरातफरी मच गई. जिला कोर्ट में सुनवाई के लिए आए दो विचाराधीन कैदी हाजत की खिड़की से फरार हो गए. मामले की जानकारी लगते ही ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों के हाथ पांव फूल गए. वहीं, सूचना पर भारी संख्या में फोर्स पहुंच गई. जिसके बाद कोर्ट में संघन अभियान चलाया गया, जहां एक विचाराधीन कैदी को गिरफ्तार कर लिया, जबकि एक अभी फरार है.

Advertisement

पुलिस का दावा जल्द ही फरार कैदी की होगी गिरफ्तारी

दरअसल, गुरुवार को मोतिहारी सिविल कोर्ट में पेशी के लिए दो कैदीयों को लाया गया था.  इस दौरान जेल के अधिकारी व पुलिस बल ने दोनों को कोर्ट के हाजत में बंद कर दिया गया. इस दौरान मौके का फायदा उठाकर शातिर कैदियों ने हाजत में लगे खिड़की के दरवाजे को तोड़कर कपड़े का रस्सी बनाकर वहां से भाग निकले. 

दोनों कैदियों में अरुण सहनी को कोर्ट परिसर से ही गिरफ्तार कर लिया गया है. जबकि अरविंद ठाकुर अभी भी फरार है. हालांकि उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस की स्पेशल टीम छापेमारी कर रही है. पुलिस का दावा है कि जल्द ही उसे भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा. 

ड्यूटी पर तैनात जवान की मदद से भागे थे कैदी

मिली जानकारी के मुताबिक अरविंद ठाकुर हत्या के एक केस में वर्ष 2022 से जेल में बंद था. जबकि अरुण मारपीट के आरोप में मोतिहारी केंद्रीय कारा में बंद था. इस संबंध में सदर डीएसपी शिखर चौधरी ने बताया कि कोर्ट हाजत का ग्रिल काटकर दो कैदी फरार हो गए थे. जिसमें से एक कोर्ट परिसर से ही गिरफ्तार कर लिया गया है.

Advertisement

वहीं, दूसरे कैदी की गिरफ्तारी के लिए छापेमार कार्रवाई की जा रही है. जांच में पाया गया है कि दोनों के भागने में ड्यूटी पर तैनात एक जवान ने पैसे लेकर मदद की है. मामले में जवान के खिलाफ नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज करवाई जाएगी और एक इंस्पेक्टर रैंक के अधिकारी से इसकी जांच कराई जाएगी. दोषी पाये जाने पर सेवा सामाप्त करने की कार्रवाई की जाएगी. 

Live TV

Advertisement
Advertisement