बिहार के मुजफ्फरपुर में चक्कर चौक पर एक लग्जरी कार में अचानक आग लग गई और कार धू-धूकर जलने लगी. कार में सवार चार लोगों ने कूदकर अपनी जान बचाई. होमगार्ड के प्रदेश अध्यक्ष अरुण कुमार ठाकुर सदर थाना क्षेत्र के बीबीगंज स्थित घर से बाजार जा रहे थे. उसी दौरान कार में अचानक धुआं उठा और देखते ही देखते कार धू-धूकर जलने लगी. इसके बाद अफरा-तफरी की स्थिति बन गई.
जानकारी के अनुसार, यह घटना जिले के काजी मोहम्मदपुर थाना क्षेत्र के चक्कर मैदान रोड की है. होमगार्ड के प्रदेश अध्यक्ष अरुण ठाकुर सहित चार लोग थे कार में सवार थे. अरुण ठाकुर अपने घर से निजी काम से बाजार जा रहे थे. इसी दौरान चक्कर चौक के पास कार से धुआं निकलने लगा और अचानक बंद हो गई.
यह भी पढ़ें: चलती CNG कार में लगी आग... 4 लोगों की मौत! जानलेवा बनती जा रही हैं ये गलतियां
इसके बाद कार में बैठे सभी लोग कूदकर भागे और जान बचाई. कार में आग लगने की सूचना तुरंत फायर ब्रिगेड को दी गई. जानकारी मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग पर को नियंत्रित किया. आग को दमकल की दो गाड़ियों ने करीब आधे घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद काबू किया.
अरुण ठाकुर ने बताया कि अपने घर से सभी लोग अघोरिया बाजार जा रहे थे, तभी चक्कर रोड पर अचानक कार बंद हो गई और धुआं उठने के बाद आग लग गई. सभी लोग कार से जल्दी निकल गए. इसी दौरान कार जलने लगी. हम लोग सुरक्षित हैं. मौके पर पहुंचे अग्निशमन विभाग के कमांडेंट त्रिलोकी नाथ झा ने बताया की कार में आग की सूचना मिलते ही हमारी टीम पहुंच गई. इसके बाद मुख्यालय से बड़ी गाड़ी भी बुलाई गई. आग लगने का कारण अब तक स्पष्ट नहीं हुआ है.