बिहार के सुपौल जिले के निर्मली थाना अंतर्गत जरौली गांव के तिलयूगा नदी किनारे मिट्टी धंसने से एक महिला और एक नाबालिग लड़की की मौत हो गई. एक साथ दो मौतों की खबर सुनते ही गांव में कोहराम मच गया. मृतका की पहचान 35 साल की अमृता देवी और 17 साल की प्रीति कुमारी के रूप में हुई है.
ग्रामीणों ने बताया कि तिलयुगा नदी के किनारे 10 से 15 महिलाएं घरेलू काम के लिए चिकनी मिट्टी खोद रही थीं. इसी दौरान मिट्टी के धसाना गिर जाने की वजह से दोनों मिट्टी में दब गईं. महिलाओं के शोर मचाने पर वहां कई लोग जमा हो गए. स्थानीय लोगों ने मिट्टी खोद कर दोनों को बाहर निकाला और फिर इलाज के लिए तुरंत ही निर्मली अनुमंडल अस्पताल पहुंचाया.
अस्पताल पहुंचने से पहले हो गई थी मौत
वहां ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर ने दोनों को जांच के बाद मृत लाया हुआ घोषित कर दिया. मौत की खबर सुनते ही परिवार में कोहराम मच गया. घर के सभी सदस्यों का अस्पताल परिसर में ही रो-रोकर बुरा हाल हो गया. अस्पताल के डॉक्टर ने बताया एक बच्ची और महिला को अस्पताल लाया गया था. दोनों की जांच की गई. मगर, अस्पताल पहुंचने से पहले ही उनकी मौत हो चुकी थी.
वहीं, निर्मली अंचल अधिकारी ने बताया कि हरियाही पंचायत के जरौली गांव की एक महिला और एक लड़की की मिट्टी में दबने से मौत हो गई है. मामले की जांच की जा रही है. घटना की सूचना पर निर्मली थाने की पुलिस अनुमंडल अस्पताल पहुंची. वहां पुलिस ने दोनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.