scorecardresearch
 

'बिहार के बेटे बाबा सिद्दीकी की हत्या अत्यंत दुखद', मुंबई में NCP नेता के मर्डर पर बोले पप्पू यादव

बिहार के निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने बाबा सिद्दीकी की हत्या पर दुखद बताते हुए कहा कि बीजेपी गठबंधन सरकार अपने दल के इतने रसूख वाले नेताओं की रक्षा नहीं कर पा रही है. उन्होंने सिद्दीकी को बिहार का बेटा बताते हुए कहा कि महाराष्ट्र में महाजंगलराज है.

Advertisement
X
बाबा सिद्दीकी की हत्या पर पप्पू यादव का रिएक्शन
बाबा सिद्दीकी की हत्या पर पप्पू यादव का रिएक्शन

महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री और तीन बार के विधायक रहे बाबा सिद्दीकी की मुंबई में गोली मारकर हत्या कर दी गई. इस मामले में मुंबई पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इस घटना को लेकर विपक्ष शिंदे सरकार पर हमलावर है. जहां कांग्रेस नेता राहुल गांधी और आदित्य ठाकरे ने कहा कि इस घटना ने महाराष्ट्र की ध्वस्त कानून-व्यवस्था को उजागर किया है. वहीं पूर्णिया के निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने महाराष्ट्र में महाजंगलराज बताया है.  

Advertisement

पप्पू यादव ने X पर लिखा कि महाराष्ट्र में महाजंगलराज. Y सिक्योरिटी सुरक्षा में सरकार समर्थक पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी जी की हत्या इसका शर्मनाक प्रमाण है. उन्होंने आगे लिखा बिहार के बेटे बाबा सिद्दीकी की हत्या अत्यंत दुःखद है, BJP गठबंधन सरकार अपने दल के इतने रसूख़ वाले नेताओं की रक्षा नहीं कर पा रही है तो अमलोगों का क्या होगा? 

लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने कहा कि ये भयावह घटना महाराष्ट्र में कानून-व्यवस्था के पूरी तरह ध्वस्त होने को उजागर करती है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा, "बाबा सिद्दीकी जी का निधन चौंकाने वाला और दुखद है. इस कठिन समय में मेरी संवेदनाएं उनके परिवार के साथ हैं. यह भयावह घटना महाराष्ट्र में कानून-व्यवस्था के पूरी तरह ध्वस्त होने को उजागर करती है. सरकार को जिम्मेदारी लेनी चाहिए और न्याय मिलना चाहिए." 

Advertisement

खड़गे बोले- जवाबदेही सर्वोपरि 

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने बाबा सिद्दीकी के परिवार को न्याय देने की मांग की है. उन्होंने कहा कि न्याय मिलना चाहिए और दोषियों को जल्द से जल्द सजा दी जानी चाहिए. खड़गे ने X पर लिखा, "महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी का दुखद निधन शब्दों से परे स्तब्ध करने वाला है. दुख की इस घड़ी में मैं उनके परिवार, दोस्तों और समर्थकों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं. न्याय सुनिश्चित किया जाना चाहिए और वर्तमान महाराष्ट्र सरकार को गहन और पारदर्शी जांच का आदेश देना चाहिए.  दोषियों को जल्द से जल्द सजा दी जानी चाहिए. जवाबदेही सर्वोपरि है." 

आदित्य ठाकरे बोले- प्रशासन, कानून और व्यवस्था ध्वस्त 

शिवसेना (UBT) नेता आदित्य ठाकरे ने ट्वीट किया, "बाबा सिद्दीकी जी की हत्या चौंकाने वाली है. हम उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करते हैं और उनके परिवार और दोस्तों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करते हैं. यह दुखद रूप से महाराष्ट्र में कानून और व्यवस्था की स्थिति को दर्शाता है. प्रशासन, कानून और व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो गई है." 

दोषियों के खिलाफ होगी सख्त कार्रवाई: CM शिंदे  

वहीं इस घटना पर सीएम एकनाथ शिंदे ने कहा कि सभी आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और एक अभी भी फरार है. कोई भी कानून व्यवस्था को अपने हाथ में नहीं ले सकता. मुंबई पुलिस को निर्देश दिए गए हैं. 

Advertisement

कांग्रेस छोड़कर NCP में शामिल हुए थे बाबा सिद्दीकी 

बाबा सिद्दीकी इसी साल फरवरी में कांग्रेस छोड़कर एनसीपी (अजीत पवार गुट) में शामिल हुए थे. सिद्दीकी को 15 दिन पहले जान से मारने की भी धमकी दी गई थी जिसके बाद उन्हें Y कैटेगरी की सिक्योरिटी भी मिली हुई थी. इस तरह की सुरक्षा मिलने के बाद भी उनका मर्डर हो जाना, कई सवाल खड़े करता है.   

कब हुआ बाबा सिद्दीकी का मर्डर? 

मुंबई में शनिवार देर रात बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या कर दी गई. बांद्रा ईस्ट में उन पर कई राउंड फायरिंग की गई, जिसमें से उन्हें दो गोली लगीं. उन्हें तुरंत लीलावती अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनकी मौत हो गई. पुलिस ने इस मामले में एक्शन लेते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार भी कर लिया है. जबकि एक और आरोपी फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है.

Live TV

Advertisement
Advertisement