scorecardresearch
 

मुंगेर: जॉलीवुड कंपनी ने 600 लोगों से की 14 करोड़ की ठगी, सीएमडी पुलिस की रिमांड पर

मुंगेर में जॉलीवुड म्यूजिक इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड कंपनी ने 600 लोगों को अधिक मुनाफे का लालच देकर 14 करोड़ रुपये की ठगी की. इस मामले में आरोपी सीएमडी ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि कंपनी घाटे में जाने के कारण निवेशकों का पैसा डूब गया है. वह अपनी संपत्ति बेचकर सार कर्जा चुकाएंगे.

Advertisement
X
मुंगेर में करोड़ों रुपये की ठगी
मुंगेर में करोड़ों रुपये की ठगी

बिहार के मुंगेर से ठगी का हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां 14 करोड़ से ज्यादा की ठगी के आरोप में जॉलीवुड म्यूजिक इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के सीएमडी जितेंद्र कुमार राजीव से पुलिस ने रिमांड पर लेकर पूछताछ की. इस मामले पर एसपी सैयद इमरान मसूद ने बताया कि कंपनी ने म्यूजिक प्रोडक्शन के नाम पर निवेशकों को अधिक मुनाफे का लालच दिया और छह सौ लोगों से पैसा जुटाया.

Advertisement

साल 2019 में पटना में रजिस्टर्ड इस कंपनी ने लोगों को वेबसाइट पर वीडियो देखने के बदले पैसे देने का प्रलोभन दिया. शुरुआत में निवेशकों को पैसा लौटाया गया, लेकिन 2024 के जुलाई से कंपनी घाटे में चली गई. सीएमडी ने स्वीकार किया कि वह अब निवेशकों का पैसा लौटाने में असमर्थ है और संपत्तियां बेचकर धन वापस करेंगे. 

रुपये डबल करने के नाम पर 14 करोड़ की ठगी

जमालपुर थाने में दर्ज शिकायत के आधार पर पुलिस ने जांच शुरू की. पूछताछ में आरोपी ने बताया कि कंपनी के पास कोई ठोस स्कीम नहीं थी. कंपनी ने फ्लैट, जमीन और महंगी गाड़ियों में निवेश कर अकूत संपत्ति बनाई. पुलिस ने कंपनी के खाते फ्रीज कर दिए हैं और एक लग्जरी कार जब्त की है.

पुलिस की दबिश के बाद सीएमडी जितेंद्र ने 27 नवंबर को कोर्ट में सरेंडर कर दिया. इससे पीड़ितों में उनके पैसे वापस मिलने की उम्मीद जगी है. एसपी सैयद इमरान मसूद ने बताया की जमालपुर थाना में एक ठगी का मामला दर्ज हुआ था जिसमे मुख्य आरोपी कंपनी के सीएमडी जितेंद्र कुमार राजीव को रिमांड पर लेकर पूछ ताछ की गई.

Advertisement

कंपनी का साफ्टवेयर इंजीनियर गिरफ्तार

निवेशकों ने पुलिस को बताया कि 17 नवंबर को जितेंद्र कार्यालय, फ्लैट और घर में ताला जड़कर फरार हो गया. पीड़ितों को इसकी भनक 18 नवंबर को लगी.इसके बाद दर्जनों पीड़ित जमालपुर थाना पहुंचे और केस दर्ज कराया.  एक पीड़ित के आवेदन पर 82 लोगों ने हस्ताक्षर किए थे. जितेंद्र सहित सात लोगों को नामजद किया गया था. इसमें से पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए कंपनी में तैनात साफ्टवेयर इंजीनियर धर्मेंद्र को गिरफ्तार किया.

कंपनी के मालिक ने कोर्ट में किया सरेंडर 

जमालपुर पुलिस ने जॉलीवुड म्यूजिक इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के तीन एकाउंट को फ्रिज किया. साथ ही ऑफिस, फ्लैट को सील करने के बाद एक लग्जरी कार को जब्त किया. केस दर्ज करने के बाद पुलिस जितेंद्र सहित अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए जगह-जगह दबिश दे रही थी. आरोपी ने 27 नवंबर नाटकीय ढंग से कोर्ट में सरेंडर किया. 

Live TV

Advertisement
Advertisement