scorecardresearch
 

दोस्तों के साथ पी शराब, फिर हुई मारपीट, युवक का आरोप- सिर फोड़ा, मेरे प्राइवेट पार्ट को पहुंचाई चोट

बिहार के मुंगेर से डरा देने वाला मामला सामने आया है. यहां शराब पीने के बाद तीन दोस्तों में झगड़ा हो गया. आरोप है कि उनमें से दो ने एक का पत्थर से सिर फोड़ दिया. साथ ही उन लोगों ने उसके गुप्तांग को भी किसी धारदार चीज से छील दिया.

Advertisement
X
दोस्तों के साथ पी शराब, फिर हुई मारपीट, युवक का आरोप- सिर फोड़ा, मेरे प्राइवेट पार्ट को पहुंचाई चोट (ai image)
दोस्तों के साथ पी शराब, फिर हुई मारपीट, युवक का आरोप- सिर फोड़ा, मेरे प्राइवेट पार्ट को पहुंचाई चोट (ai image)

बिहार में मुंगेर के तारापुर थाना इलाके के देवगांव से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. बुधवार की शाम देवगांव के तीन दोस्त राजा , रंजन और विनीत मिश्रा देसी शराब पीने के लिए गेड़ा बहियार गए थे. यहां तीनों ने अवैध रूप से बन रही शराब पी. वहीं शराब पीने के बाद जब तीनों नशे में चूर हो गए तो  रंजन और विनीत, राजा मिश्रा की पत्नी और भांजी के बारे में बुराई करने लगे. राजा ने इसका विरोध किया तीनों में मारपीट होने लगी. इस मारपीट में दोनों ने राजा मिश्रा पर ईंट से हमला कर उसका सिर फोड़ दिया.

Advertisement

इतना ही नहीं बल्कि आरोप ये भी है कि उन्होंने राजा मिश्रा के गुप्तांग को भी किसी धारदार चीज से छील दिया. घटना के बाद राजा मिश्रा और उनकी मां द्वारा बार-बार 112 पर कॉल करने के बाद पुलिस पहुंची है और राजा मिश्रा को उठाकर थाने ले आई. जहां ब्रेथएनलाइजर से जांच करने पर उसके नशे में होने की पुष्टि हुई है.

पीड़ित राजा मिश्रा ने बताया कि मुझे रंजन और विनीत घर से बुलाकर शराब पीने के लिए लेकर गए थे. शराब पीने के बाद वह मेरी भांजी और पत्नी के बारे में भला बुरा बोलने लगे. इसके बाद मैंने दोनों को मारने की कोशिश की तो उन्होंने पत्थर से मेरा सिर फोड़ दिया और मेरा गुप्तांग को भी छील दिया. हम नशे में थे जिसकी वजह से किस हथियार से मेरे गुप्तांग को छिला गया है वो नहीं पता चल पाया. मेरा इलाज भी कराया गया है और पुलिस उल्टा मुझे ही पकड़ कर ले आई है.

Advertisement

वहीं इस मामले में तारापुर थाना अध्यक्ष राजकुमार ने फोन पर बताया कि बुधवार की देर रात 112 नंबर पर कॉल आया था. राजा मिश्रा शराब के नशे में अपनी पत्नी के साथ मारपीट कर रहा था जिसकी शिकायत उसकी मां ने पुलिस को दी थी. पुलिस उसे पड़कर थाना लाई थी और उत्पाद अधिनियम के साथ उसका टेस्ट किया गया जिसमें शराब पीने की पुष्टि हुई .

वहीं सुबह में राजा ने पुलिस को बताया कि मेरा गुप्तांग काट दिया गया है तो उसे डॉक्टर से दिखाया गया. देखने से ऐसा प्रतीत होता है कि इसे काटा नहीं बल्कि मारपीट के दौरान खींच दिया गया है जिसकी वजह से चमड़ी खिंच गई है. युवक के बयान पर रंजन और विनीत के ऊपर एफआईआर दर्ज की गई है. युवक को शराब पीने के जुर्म में 4500 रुपए फाइन भरने के बाद छोड़ दिया गया है. पुलिस घटना की विस्तृत रूप से छानबीन कर रही है.

Live TV

Advertisement
Advertisement