scorecardresearch
 

बिहार: अवैध हथियार निर्माण यूनिट का भंडाफोड़, 2 गिरफ्तार

बिहार के मुंगेर जिले में अवैध रूप से हथियार बनाने वाली यूनिट का भंडाफोड़ किया गया है. पुलिस ने मौके से हथियार बनाने में प्रयुक्त होने वाली सामग्री भी बरामद की है.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर

बिहार के मुंगेर जिले में कोलकाता पुलिस और बिहार पुलिस की एसटीएफ ने संयुक्त अभियान में एक  अवैध हथियार बनाने वाली इकाई का भंडाफोड़ किया गया है. इस बात की जानकारी गुरुवार को एक अधिकारी ने एक न्यूज को दी.

Advertisement

यह भी पढ़ें: मुंगेर में बना बुर्ज खलीफा जैसा दुर्गा पूजा पंडाल, झारखंड के कारीगरों ने बनाया, देखें

अधिकारी ने बताया कि कोलकाता पुलिस के एसटीएफ द्वारा विकसित विशिष्ट खुफिया जानकारी के आधार पर बलों ने बुधवार रात तारापुर पुलिस स्टेशन के अधिकार क्षेत्र के तहत गाजीपुर में एक घर में संयुक्त छापेमारी की.

पुलिस अधिकारी ने कहा कि छापेमारी के दौरान अवैध रूप से हथियारों को बनाए जाने वाला कमरा मिला. कमरे में अवैध हथियार बनाने वाली सामग्री भी मिली है. टीम ने अवैध सामग्री को भी जब्त कर लिया है. 

यह भी पढ़ें: Bihar: हाथ, पैर बांध कर 13 साल की लड़की से रेप, मुंगेर में दो दिन में दो दुष्कर्म की वारदात

पुलिस के मुताबिक हथियार बनाने के निर्माण के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले औजारों और कच्चे माल के अलावा छह मिमी पिस्तौल के पार्ट और 7 एमएम पिस्तौल के बट, एक खराद मशीन, एक ड्रिलिंग मशीन और एक पीसने और चमकाने की मशीन बरामद की गई.

Advertisement

यह भी पढ़ें: 'कोई हमारे साथ था जो गड़बड़ किया, अब सबकी जांच होगी', मुंगेर में बोले नीतीश कुमार

अधिकारी ने कहा कि अपराध में मिलीभगत के आरोप में घर के मालिकों में से दो को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार आरोपियों से पूरे मामले में पूछताछ की जा रही है. पूछताछ के बाद कड़ी कार्रवाई की जाएगी. 

Live TV

Advertisement
Advertisement