बिहार के मुंगेर से सुसाइड का हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां एक शख्स ने वैलेंटाइन डे पर फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. यह दर्दनाक घटना कासिम बाजार थाना इलाके में हुई. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू की.
जानकारी के मुताबिक शख्स ने पत्नी की बेवफाई से परेशान होकर वैलेंटाइन डे पर यह कदम उठाया. घटना हजरतगंज बाड़ा गली नंबर 9 की है, जहां 30 वर्षीय मोहम्मद अरमान ने अपने किराये के घर में आत्महत्या की. पिता की मौत से पांचों बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल है.
परिजनों के अनुसार, अरमान की शादी 14 साल पहले रुखसाना बेगम से हुई थी और उनके पांच बच्चे हैं. कुछ सालों से पत्नी के दूधवाले से अवैध संबंध थे. शब-ए-बरात की रात अरमान ने अपनी पत्नी को फोन पर किसी गैर मर्द से बात करते देख लिया, जिसके बाद दोनों में जमकर झगड़ा हुआ. गुस्से में पत्नी मायके चली गई.
पत्नी के बेवफाई से परेशान होकर शख्स ने की खुदकुशी
इसके बाद अरमान तनाव में रहने लगे और अंततः आत्महत्या कर ली. घटना के बाद परिजनों ने शव को सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. सूचना मिलते ही पत्नी भी अस्पताल पहुंची, लेकिन सदमे में एक कोने में बैठी रही.
मृतक के भाई मो. फरमान ने बताया कि उनका भाई पत्नी के धोखे और मानसिक प्रताड़ना से तंग आ चुका था. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और जांच की बात कही है.
पिता की मौत से बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल
कासिम बाजार थानाध्यक्ष रूबीकांत कच्छप ने फोन पर घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि सुसाइड की सूचना मिली थी. पुलिस द्वारा शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है. फिलहाल मृतक की पत्नी बदहवास है, जिसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. दोनों पक्षों में किसी ने आवेदन नहीं दिया.
नोट:- (अगर आपके या आपके किसी परिचित के मन में आता है खुदकुशी का ख्याल तो ये बेहद गंभीर मेडिकल एमरजेंसी है. तुरंत भारत सरकार की जीवनसाथी हेल्पलाइन 18002333330 पर संपर्क करें. आप टेलिमानस हेल्पलाइन नंबर 1800914416 पर भी कॉल कर सकते हैं. यहां आपकी पहचान पूरी तरह से गोपनीय रखी जाएगी और विशेषज्ञ आपको इस स्थिति से उबरने के लिए जरूरी परामर्श देंगे. याद रखिए जान है तो जहान है.)