मुंगेर के बरियारपुर थाना क्षेत्र के बरियारपुर बाजार से एक युवक को पांच की संख्या में अपराधियों ने हथियार के बल पर किडनैप कर लिया. युवक को हथियार के बल पर उठाने के बाद बदमाश उसे ई रिक्शा पर बैठा कर जान से मारने की नीयत से भागे.भागते हुए अपराधियों में से दो अपराधी को बरियारपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.
सदर डीएसपी राजेश कुमार ने बताया कि बरियारपुर थानाध्यक्ष को सोमवार की शाम को लगभग 7 बजे सूचना मिली कि एक युवक को ई-रिक्शा पर जबरदस्ती बैठा कर कुछ अपराधी खड़गपुर रोड की दिशा में भाग रहे हैं. सूचना पर बरियारपुर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए अपराधी का पीछा करना शुरू किया तथा सोती पुल के पास भाग रहे अपराधियों में से दो अपराधी पड़िया निवासी गोलू कुमार उर्फ निशांत कुमार एवं प्रेम कुमार को एक पिस्टल एवं एक खोखा के साथ गिरफ्तार कर लिया.
वहीं अन्य तीन अपराधी भागने में सफल रहे. भागने के क्रम में अपराधियों ने दहशत फैलाने को लेकर पुलिस को देख फायरिंग भी. उन्होंने बताया अपहृत युवक पड़िया निवासी कृष्ण सिंह के पुत्र आतिश कुमार को घायल अवस्था में बरामद कर लिया गया. उसे चिकित्सा के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बरियारपुर में भर्ती कराया गया.
जान मारने की नीयत से ले जा रहे थे खड़गपुर रोड
उन्होंने कहा की आतिश के बयान पर बरियारपुर थाना में प्राथमिककी दर्ज कर ली गयी. एसडीपीओ ने बताया कि घायल युवक आतिश कुमार ने बताया कि सोमवार की दोपहर में सड़क पर जाने के क्रम में मामा की बाइक से गोलू कुमार से हल्का सा सट गया था. इसको लेकर मारपीट हुई थी. इसी को लेकर गोलू गुस्सा हो गया और चार अन्य साथियों सूरज कुमार, आशीष कुमार, प्रेम कुमार एवं अंशु कुमार ने पिस्तौल सटाकर जबरदस्ती ई रिक्शा पर मुझे बैठाकर भागने लगे.
पिस्तौल के बट से सिर पर मारकर किया घायल
आतिश ने बताया कि सभी मुझे खड़गपुर रोड की ओर मारने की नियत से ले जा रहे थे. वहां सोती पुल के पास पिस्तौल के बट से मेरे सिर पर मारते हुए मुझे बुरी तरह घायल कर दिया. एसडीपीओ ने बताया की गिरफ्तार युवक को न्यायिक हिरासत में मुंगेर भेज दिया गया. बचे हुए अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.