बिहार के पटना से एक शादीशुदा महिला की हत्या का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि बिजली का करंट लगाकर महिला को मौत के घाट उतारा गया. घटना के बाद से मृतका के ससुराल वाले फरार हैं, मौके पर पहुंचकर पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू की. मृतका के भाई का आरोप है कि दहेज के लिए उसकी बहन को मारा गया.
मृतका के भाई श्रवण कुमार ने बताया कि 6 साल पहले उन्होंने अपनी बहन की शादी विक्रम गांव के रहने वाले किसान विकाश कुमार से की थी. शादी में 18 लाख रुपये में तय हुई थी और तुरंत ही 14 लाख रुपये लड़के के हाथ में रखे थे. बाकी 4 लाख धीरे-धीरे कर उन्हें दिए. शादी के कुछ दिन बाद से ही बहन के साथ मारपीट की जाने लगी. इसके बाद पंचायत भी हुई लेकिन कोई नतीजा नहीं निकला.
शादीशुदा महिला की करंट लगाकर हत्या
बहनोई विकास कुमार को अलग से नई मोटरसाइकिल भी खरीद कर दी. बावजूद इसके वो बहन को परेशान करते रहे. बुधवार रात फोन आया कि हार्ट अटैके से उनकी बहन की मौत हो गई. डेडबॉडी देखी तो उसके शरीर पर जगह-जगह जले के निशान थे.
पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू की
एसडीपीओ निखिल कुमार ने बताया की मृतका के परिजनों ने जो आरोप लगाए हैं उनकी जांच की जा रही है. लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी. मृतका के ससुराल वाले फरार हैं उन्हें पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है.