बिहार के मुजफ्फरपुर में एक 25 साल की युवती को मौत के घाट उतारने के बाद शव को बैंगन के खेत में फेंक दिया गया. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू की. इस सनसनी वारदात के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. मृतका के परिजनों का कहना है कि रेप के बाद उसकी हत्या की गई है. हाल ही में उसने बीए की परीक्षा पास की थी और युवती से नौकरी दिलाने के नाम पर 6 लाख रुपये की ठगी भी की गई थी.
पीड़ित परिजनों ने गांव के नामजद के खिलाफ स्थानीय थाने में तहरीर दी है. सकरा थाना क्षेत्र के रहने वाले अमरजीत कुमार के बैंगन के खेत में अर्धनग्न अवस्था में एक युवती का शव मिला था. स्थानीय लोगों में दुष्कर्म के बाद हत्या कर शव फेंके जाने की चर्चा है. लाश को देखकर ऐसा लग रहा था कि मृतका के चेहरे पर तेज धारधार हथियार से वार किया गया था.
खेत में मिला अर्धनग्न अवस्था में युवती का शव
मृतका के परिजनों का कहना है कि गांव के ही एक युवक ने उसकी मां से नौकरी लगवाने के नाम पर दो वर्ष पहले छह लाख रुपये लिए थे. मृतका की बहन ने बताया कि बुधवार की शाम अरोपी जबरन उसकी बहन को घर से ले गया था और वो रात को घर नहीं लौटी थी. दिनभर खोजबीन की गई पर कहीं कुछ पता नहीं चल पाया, शाम में खेत में शव मिला.
पुलिस ने हत्या का केस दर्ज कर जांच शुरू की
इस मामले पर सकरा थाना प्रभारी राजू पाल का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही दुष्कर्म का पता चलेगा. मृतका के परिजनों की शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. प्रारंभिक जानकारी के आधार पर आरोपी के कॉल डिटेल्स खंगाले जा रहे हैं.