बिहार के सिवान से हत्या का खौफनाक मामला सामने आया है. जहां एक देवर ने तेज धारदार हथियार से अपनी भाभी को मौते के घाट उतार दिया. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू की.
बताया जा रहा है कि यह हत्या पारिवारिक विवाद के चलते हुई. मृतका कवित्री देवी के पति राजेंद्र यादव ने अपने सगे भाई जितेंद्र यादव, संतोष यादव और प्रेम यादव पर हत्या का आरोप लगाया है. इस घटना के बाद स्थानीय लोगों ने अस्पताल के बाहर प्रदर्शन किया. पुलिस ने किसी तरह से समझाकर इस मामले को शांत कराया.
देवर ने की भाभी की बेरहमी से हत्या
ग्रामीणों ने पुलिस को बताया कि कई सालों से भाई-भाई में जमीन का विवाद चला आ रहा है. इसे लेकर आरोपी संतोष यादव ने कुछ रुपये की मांगे. मृतका कवित्री देवी का पति किसी काम से घर से बाहर गया था. इसी बीच देवर की अपनी भाभी से जमीन को लेकर कहासुनी हो गई.
इसके बाद महिला पर धारदार हथियार से उसने हमला कर दिया. महिला खून से लथपथ हो गई. घायल महिला को सीवान सदर अस्पताल लाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की
पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज करा आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है. पुलिस का कहना है कि वारदात के बाद से आरोपी फरार हैं उन्हें पकड़ने का प्रयास किया जा रहा है. जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा.