बिहार के सुपौल में हत्या का खुलासा करते हुए पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने बताया पारिवारिक कलह के चलते पिता ने सुपारी किलर को एक लाख 60 हजार रुपये देकर बेटे की हत्या कराई थी. जेसीबी से खुदाई कर 6 माह बाद शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.
इस मामले पर SDPO विपिन कुमार ने बताया कि बीते 20 दिसंबर से जिले के जदिया थाना अंतर्गत कोरियापट्टी निवासी भूपेंद्र यादव का पुत्र नीतीश कुमार अचानक गायब हो गया था. नीतीश के पिता ने छातापुर थाने में 24 दिसंबर को प्राथमिकी दर्ज कराई जिसें उन्होंने बेटे के किडनैप और हत्या की आशंका जताई थी.
बेटे की हत्या के आरोप में पिता गिरफ्तार
पुलिस ने वैज्ञानिक अनुसंधान के तहत मामले की जांच शुरू की. मानगंज निवासी रमेश कुमार उर्फ फौजी को ललितग्राम थाने क्षेत्र से हिरासत में लेकर कर पूछताछ की. तो पता चला कि रमेश कुमार उर्फ फौजी ने हैरान कर देने वाला खुलासा किया.
रमेश कुमार उर्फ फौजी ने पुलिस को बताया कि उसे मृतक नीतीश के पिता भूपेंद्र यादव ने 1 लाख 60 हजार रुपये देकर हत्या की सुपारी दी थी. 20 दिसंबर को छातापुर थाना इलाके के डहरिया पंचायत के चकला मिरचैया नदी के किनारे उसे ले जाकर गले में रस्सी लगाकर निर्मम हत्या कर शव को उसी जगह दफाना दिया था. आरोपी की निशान देही पर बीते रविवार को छातापुर पुलिस मजिस्ट्रेट को लेकर मिरचैया नदी किनारे करीब 9 घंटे तक जेसीबी मशीन की मदद से नीतीश के शव को ढूढ़ निकाला.
पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
एसडीपीओ विपिन कुमार ने बताया कि फिलहाल इस हत्याकांड में एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. जबकि अन्य लोगों की भी इस हत्या में भूमिका की बात सामने आई है. पिता ने ही हत्या को अंजाम देने की वजह पारिवारिक विवाद बताया.