scorecardresearch
 

बिहार: पुरानी दुश्मनी के चलते बुजुर्ग किसान की हत्या, खेत में सोते हुए मारी गोली

आरा में एक बुजुर्ग किसान की गोली मारकर हत्या कर दी गई. ग्रामीणों ने बताया कि बुजुर्ग साधु राय अपने घर से सौ गज की दूरी पर खेत में लगे पलानी में सोए हुए थे. सुबह मृतक का पोता राहुल कुमार उन्हें उठाने खेत पर गया तो उसने देखा कि दादा के सीने में गोली लगी है और उनकी मौत हो चुकी है.

Advertisement
X
बुजुर्ग किसान की गोली मारकर हत्या
बुजुर्ग किसान की गोली मारकर हत्या

बिहार के आरा में एक बुजुर्ग किसान की गोली मारकर हत्या कर दी गई. बताया जा रहा है कि हथियार बंद बदमाशों ने रात सोए अवस्था में बुजुर्ग को गोली मारी और मौके से फरार हो गए. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू की. मृतक के परिजनों ने गांव के ही नामजद लोगों पर हत्या का आरोप लगाया. 

Advertisement

ग्रामीणों ने बताया कि बुजुर्ग साधु राय अपने घर से सौ गज की दूरी पर खेत में लगे पलानी में सोए हुए थे. सुबह मृतक का पोता राहुल कुमार उन्हें उठाने खेत पर गया तो उसने देखा कि दादा के सीने में गोली लगी है और उनकी मौत हो चुकी है. तुरंत ही उसने परिजनों को बताया और पुलिस को इसकी सूचना दी.  

बुजुर्ग किसान की गोली मारकर हत्या

हत्या की सूचना मिलते ही कोईलवर थाना प्रभारी अविनाश कुमार और बड़हरा थाना प्रभारी विजय प्रसाद घटना स्थल पर पहुचे और मामले की जांच शुरू की. इस दौरान पुलिस को पता चला कि मृतक साधु राय गांव के एक व्यक्ति की हत्या मामले में 2020 में जेल भी गया था और करीब एक साल बाद 2021 में वो बेल लेकर जेल से छुटकर बाहर आया था. 

Advertisement

पुलिस ने नामजद लोगों के खिलाफ दर्ज किया केस 

मृतक के पोते राहुल कुमार ने बताया कि उनके दादा की हत्या गांव के ही नामजद लोगों ने पुरानी दुश्मनी को लेकर की है. कुछ दिन पहले गांव के ही नामजद लोगों द्वारा धमकी दी गई थी कि एक हत्या के पुराने केस पर सुलह करनी है तो खेत उनके नाम लिखा करना होगा. नहीं तो अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहो और रविवार दादा की गोली माकर हत्या कर दी गई.

इस मामले पर एएसआई विनय कुमार से जब घटना के संबंध में जानने की कोशिश की तो उन्होंने बड़े अधिकारियों का हवाला देते हुए कुछ भी कहने से इनकार कर दिया. पीड़ित परिवार की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. 

Live TV

Advertisement
Advertisement