scorecardresearch
 

Bihar: पिता ने किया गला घोंटकर बेटी का मर्डर, नमक डालकर बेडरूम में दफनाया फिर कब्र पर रात भर सोता रहा

शनिवार को आरोपी भगवान दास शराब पीकर अपनी पत्नी गीता देवी से मारपीट कर रहा था. झगड़े परेशान होकर गीता घर छोड़कर पड़ोस में चली गई. मां के जाने के बाद बेटी सोनी कुमारी ने शराब पीने का विरोध किया तो सनकी पिता ने खुद की बेटी का गला घोंटकर हत्या कर दी और शव को घर में ही दफना दिया.

Advertisement
X
(सांकेतिक फोटो)
(सांकेतिक फोटो)

बिहार के मोतिहारी में हत्या की सनसनीखेज वारदात सामने आई है. जहां मामूली बात पर कलयुगी पिता ने अपनी मासूम बेटी की हत्या कर दी. इसके बाद शव पर नमक डालकर अपने ही बेडरूम में दफना दिया और पूरी रात वहीं सोता रहा. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची जमीन खुदवाकर शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. इस घटना के सामने आने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. 

Advertisement

यह घटना पूर्वी चंपारण के रामगढ़वा थाना क्षेत्र के मुरला गांव में हुई. पिता ने बेटी का गला घोंटकर हत्या की. बताया जा रहा है कि मासूम रानी का कसूर सिर्फ इतना था कि वो अपने शराबी पिता को शराब पीने से रोकती थी और जब उसका शराबी पिता शराब पीकर उसकी मां के साथ मारपीट करता तो उसने उसका विरोध करती थी.

बेटी की हत्या के बाद शव को बेडरूम में दफनाया

शनिवार को आरोपी भगवान दास शराब पीकर अपनी पत्नी गीता देवी से मारपीट कर रहा था. झगड़े परेशान होकर गीता घर छोड़कर पड़ोस में चली गई. मां के जाने के बाद बेटी सोनी कुमारी ने शराब पीने का विरोध किया तो सनकी पिता ने खुद की बेटी का गला घोंटकर हत्या कर दी और शव को घर में ही दफना दिया. फिर अपने एक मासूम बेटे से चार किलो नमक मंगाया और बेडरूम में अपने भाई के साथ मिलकर कब्र खोदी और बेटी को दफना दिया. शव जल्दी गल जाए इसके लिए उस पर नमक छिड़ दिया. 

Advertisement

सुबह जब मां ने बेटी को तलाशा वो कहीं नहीं मिली. इसके बाद उन्होंने रामगढ़वा थाना में शिकायत दर्ज कराई. थानाध्यक्ष सच्चिदानंद पांडेय ने इस मामले की जांच शुरू और मृतका के मासूम भाई पुलिस को सब बता दिया. बच्चे के बयान पर जब रूम की खुदाई करवाई तो लड़की का शव वहां से बरामद हुआ. पुलिस ने तुरंत ही चाचा को गिरफ्तार कर हत्यारे बाप की खोज में जुट गई.

पुलिस ने हत्या का केस दर्ज कर जांच शुरू की

रामगढ़वा थानाध्यक्ष सच्चिदानंद पांडेय ने जानकारी देते हुए बताया कि घटना में मजिस्ट्रेट के समक्ष घर की खुदवाकर शव की बरामदगी की. पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौप दिया. मां गीता देवी के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. 
 

Live TV

Advertisement
Advertisement