बिहार के मोतिहारी से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. जहां घरेलू विवाद में पति ने अपनी पत्नी और तीन मासूम बच्चियों की धारदार हथियार से काटकर बेरहमी से हत्या कर दी. इस घटना के बाद गांव में सनसनी फैल गई. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची शवों को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू की. हत्या के बाद से आरोपी फरार है और पुलिस उसे पकड़ने का प्रयास कर रही है.
यह दर्दनाक घटना पहाड़पुर थानक्षेत्र के बावरिया गांव में हुई. यहां रहने वाला इंदु अंसारी ने पहले तो अपनी पत्नी आफरीन खातून को मारा फिर तीनों बेटियां अबरन खातून, शबनम खातून और शहजादी खातून की धारदार हथियार से काटकर निर्मम हत्या कर दी. तीनों बच्चियों की उम्र 10 से 15 साल के बीच की है. बताया जा रहा है कि पति-पत्नी में किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था. जिसके बाद उसने यह कदम उठाया.
पत्नी और तीन बेटियों की तेज धारदार हथियार से हत्या की
घटना की सूचना मिलते ही पहाड़पुर थाना पुलिस व अरेराज डीएसपी रंजन कुमार मौके पर पहुंचे और लोगों से बातचीत की. स्थानीय लोगों ने पुलिस को बताया कि इंदु अंसारी सरैया गांव का रहने वाला है और पिछले चार सालों से यहां रहे रहा है. इससे पहले उसने उत्तर प्रदेश के सीतापुर में अपनी मासूम बच्ची को चलती ट्रेन से नीचे फेंक दिया था. बेटी की हत्या के आरोप में वो छह माह पूर्व ही जेल से बाहर आया था और अब उसने इतनी बड़ी घटना को अंजाम दिया.
आरोपी पहले भी हत्या के आरोप में जेल जा चुका है
इस मामले पर डीएसपी रंजन कुमार ने बताया कि प्रथम दृष्टया में यह पारिवारिक विवाद है. आरोपी की दूसरी शादी है और उसके कुल पांच बच्चे हैं. इससे पहले भी वो एक हत्या को अंजाम दे चुका है. पहली पत्नी की भी मौत हो चुकी है. जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.