बिहार के सहरसा में बदमाशों ने दिनदहाड़े जदयू नेता जवाहर की गोली मारकर हत्या कर दी गई. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू की. बताया जा रहा है कि जमीनी विवाद में इस घटना को अंजाम दिया गया. एसपी ने मामले को लेकर एसआईटी का गठन कर जल्द से जल्द बदमाशों की गिरफ्तारी का दावा किया है.
बताया जा रहा है कि जदयू नेता जवाहर यादव शुक्रवार को बरियाही स्थित एक सैलून में सेविंग कराने गए थे. इसी दौरान अज्ञात अपराधियों ने उन्हें गोली मार दी. घटना के बाद इलाज के लिए उन्हें आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. इस घटना के बाद इलाके में हड़ंकप मच गया. एक गोली उनके सिर में तो दूसरी गोली उनके कंधे में लगी.
जदयू नेता की गोली मारकर हत्या
जदयू प्रखंड अध्यक्ष जवाहर यादव सहरसा में शनिवार को आयोजित होने वाले सांसद दिनेश चंद्र यादव के सम्मान समारोह की तैयारी में थे. इस घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की
इस मामले पर सदर एसडीपीओ आलोक कुमार ने बताया कि अपराधियों दो गोली मारी हैं. अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी की जा रही है, जल्द ही बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.