scorecardresearch
 

Bihar के मुजफ्फरपुर में चाकू से गला रेतकर पत्रकार की हत्या, खून से लथपथ सड़क किनारे मिला शव

मुजफ्फरपुर में गला रेतकर एक पत्रकार की हत्या कर दी गई. बताया जा रहा है कि शिवशंकर झा मनियारी थाना क्षेत्र के ही रहने वाले थे. वह मंगलवार रात के समय अपने घर की तरफ लौट रहे थे. तभी अज्ञात बदमाशों ने उनकी बाइक को घेर लिया और उन पर चाकुओं से वार कर दिया और मौके पर ही उनकी मौत हो गई.

Advertisement
X
चाकू से गला रेतकर पत्रकार की हत्या
चाकू से गला रेतकर पत्रकार की हत्या

बिहार के मुजफ्फरपुर से एक पत्रकार की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है. मंगलवार देर बदमाशों ने गला रेतकर उनकी हत्या कर दी. यह घटना मनियारी थाना क्षेत्र में हुई, मृतक की पहचान पत्रकार शिवशंकर झा के तौर पर हुई है.

Advertisement

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू की. पुलिस का कहना है कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है, जल्द ही बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. 

पत्रकार की चाकू से गला रेतकर हत्या

बताया जा रहा है कि शिवशंकर झा मनियारी थाना क्षेत्र के ही रहने वाले थे. वह मंगलवार रात के समय अपने घर की तरफ लौट रहे थे. अचानक अज्ञात बदमाशों ने उनकी बाइक को घेर लिया और उन पर चाकुओं से वार कर दिया और मौके पर ही उनकी मौत हो गई. शिवशंकर झा के पीछे की वजह का अबतक पता नहीं चल पाया है. 

मनियारी थाने के एसआई जयशंकर राम ने बताया कि मामले की जानकारी मिली कि एक व्यक्ति पर चाकुओं से हमला किया गया है और घायल कर दिया गया है. इसके बाद वो लोग पहुंचे और उस व्यक्ति को अस्पताल लेकर आए जहां उसे डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया गया.

Advertisement

पुलिस ने हत्या का केस दर्ज कर जांच शुरू की

पुलिस का यह भी कहना है कि घटनास्थल से पत्रकार का फोन भी गायब है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है. आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला जा रहा है. परिजनों के बयान दर्ज कर कई एंगल से इस केस की जांच की जा रही है. 

इस मामले पर पूर्वी डीएसपी 2एसी ज्ञानी ने बताया कि मृतक के परिवार के तरफ से कोई आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है. फिलहाल पुलिस हत्या के सभी पहलुओं पर जांच कर रही है. घटना में शामिल सभी अपराधियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा. शुरुआती जांच में दो कारण समझ आए हैं, पहला पैसों का लेनदेन और दूसरा पत्रकारिता की वजह से दुश्मनी हो सकती है. एक और जानकारी मिली है कि शराब माफिया से भी उनका विवाद चल रहा था. तीन दिन पहले धमकी भी मिली थी. पुलिस सभी बिंदुओ पर जांच कर रही है. 

Live TV

Advertisement
Advertisement