बिहार के सीतामढ़ी में मंगलवार की देर रात एक ग्रामीण चिकित्सक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. इस घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने शव को सड़क पर रखकर जाम कर पुलिस प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन किया. साथ ही आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग करने लगे. पुलिस ने लोगों को समझाया और जल्द से जल्द आरोपियों को पकड़ने का आश्वासन दिया.
बदुरी गांव में हुई इस मारपीट की घटना में घायल हुए अमन कुमार सिंह ने पुलिस को बताया कि पट्टीदारों ने मंगलवार की रात लगभग 9 से 10 बजे के बीच लाठी डंडे से लैस होकर उनके घर पर धावा बोला. जिसमें उनका एक हाथ टूट गया. मारपीट की इस घटना में पिता हरि सिंह बुरी तरह घायल हो गए और इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.
शख्स की पीट-पीटकर हत्या
मृतक की पहचान अखिलेश्वर प्रसाद सिंह के तौर पर हुई. बताया जा रहा है कि पूर्व के किसी विवाद को लेकर उनकी हत्या की गई. घटना की सूचना पर सहियारा थाना अध्यक्ष कुदन कुमार मौके पर पहुंचे. उन्होंने घटनास्थल का मुआयना किया. साक्ष्य इकट्ठा किये. पुलिस ने परिजनों को घटना में संलिप्त लोगों को गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया है.
पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू की
पुलिस का कहना है कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है. जिन लोगों की संलिप्तता सामने आएगी उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा. मामले को लेकर परिजनों से भी लिखित आवेदन मांगा गया है. आगे की कार्रवाई की जा रही है. इस घटना के बाद लोगों में गुस्से का महौल है.