बिहार के गोपालगंज में युवक की चाकू से गोदकर बेरहमी से हत्या कर दी गई. बताया जा रहा है कि युवक को घर से बुलाकर वारदात को अंजाम दिया गया. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू की. मृतक की पहचान हजियापुर कैथवलिया वार्ड-8 निवासी सावन कुमार (19) पिता बृजेश साहनी के तौर पर हुई है.
बताया जा रहा है कि मृतक नगर थाना क्षेत्र के पुरानी चौक के पास स्थित अपनी बुआ के बेटा राजेश कुमार सोनी के मोबाइल व जेनरल स्टोर दुकान पर काम करता था. रविवार की देर रात उसे बुआ के बेटा हजियापुर मोड़ पर छोड़कर चला गया ताकि वह अपने घर चला जाए. इस दौरान एसपी कोठी से महज सौ मीटर की दूरी पर बदमाशों ने हमला कर दिया. युवक के सिर और गर्दन में कई बार चाकू से वार किए गए हैं.
19 साल के युवक की चाकू से गोदकर हत्या
इस घटना से गुस्साए लोगों ने शव को हजियापुर मोड़ पर रखकर NH 27 पर जाम लगा दिया. जाम की सूचना मिलते ही सदर एसडीपीओ प्रांजल, नगर थाना के अपर थानाध्यक्ष मंटू कुमार अपने दल बल के साथ मौके पहुंचे और लोगों को समझाकर किसी तरह से लोगों को शांत कराया.
तीन लोगों को हिरासत में लेकर पुलिस ने पूछताछ शुरू की
युवक की हत्या के मामले में पुलिस ने तीन लोगों को हिरासत में लिया और उनसे पूछताछ की जा रही है. सदर एसडीपीओ प्रांजल ने बताया पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है. जल्द ही हत्याकांड का खुलासा कर लिया जाएगा.