scorecardresearch
 

Bihar: घर से बुलाकर युवक की चाकू गोदकर हत्या, SP कोठी के सामने दिया वारदात को अंजाम

गोपालगंज में 19 साल के युवक की चाकू से गोदकर बेरहमी से हत्या कर दी गई. घटना की वजह का अबतक पता नहीं चल पाया है. इस मामले में पुलिस ने तीन युवकों को हिरासत में लिया है और उसने पूछताछ की जा रही है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही घटना का खुलासा कर दिया जाएगा.

Advertisement
X
चाकू से गोदकर युवक की हत्या (फाइल-फोटो)
चाकू से गोदकर युवक की हत्या (फाइल-फोटो)

बिहार के गोपालगंज में युवक की चाकू से गोदकर बेरहमी से हत्या कर दी गई. बताया जा रहा है कि युवक को घर से बुलाकर वारदात को अंजाम दिया गया. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू की. मृतक की पहचान हजियापुर कैथवलिया वार्ड-8 निवासी सावन कुमार (19) पिता बृजेश साहनी के तौर पर हुई है. 

Advertisement

बताया जा रहा है कि मृतक नगर थाना क्षेत्र के पुरानी चौक के पास स्थित अपनी बुआ के बेटा राजेश कुमार सोनी के मोबाइल व जेनरल स्टोर दुकान पर काम करता था. रविवार की देर रात उसे बुआ के बेटा हजियापुर मोड़ पर छोड़कर चला गया ताकि वह अपने घर चला जाए. इस दौरान एसपी कोठी से महज सौ मीटर की दूरी पर बदमाशों ने हमला कर दिया. युवक के सिर और गर्दन में कई बार चाकू से वार किए गए हैं. 

19 साल के युवक की चाकू से गोदकर हत्या

इस घटना से गुस्साए लोगों ने शव को हजियापुर मोड़ पर रखकर NH 27 पर जाम लगा दिया. जाम की सूचना मिलते ही सदर एसडीपीओ प्रांजल, नगर थाना के अपर थानाध्यक्ष मंटू कुमार अपने दल बल के साथ मौके पहुंचे और लोगों को समझाकर किसी तरह से लोगों को शांत कराया. 

Advertisement

तीन लोगों को हिरासत में लेकर पुलिस ने पूछताछ शुरू की

युवक की हत्या के मामले में पुलिस ने तीन लोगों को हिरासत में लिया और उनसे पूछताछ की जा रही है. सदर एसडीपीओ प्रांजल ने बताया पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है. जल्द ही हत्याकांड का खुलासा कर लिया जाएगा. 

Live TV

Advertisement
Advertisement