बिहार के मुजफ्फरपुर में एक युवक की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई. मृतक की पहचान 24 साल के बिट्टू कुमार उर्फ आशीष के तौर पर हुई है. बताया जा रहा है कि प्रेम प्रसंग में इस घटना को अंजाम दिया गया. वारदात की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू की. इस मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है और उससे पूछताछ की जा रही है.
यह घटना जिले के साहेबगंज थाना क्षेत्र के ब्रह्म स्थान मोहल्ला में हुई. बताया जा रहा है कि मृतक का परिवार की ही लड़की के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था. शुक्रवार देर शाम उसे किसी का फोन आया. उसने मां से कहा कि वो एक घंटे में आ जाएगा. कुछ देर बात पता चला कि चाकू से गोदकर उसकी हत्या कर दी गई. इस दौरान उसकी प्रेमिका भी घायल हुई जो अपने ननिहाल में रहकर पढ़ाई कर रही है और पूर्वी चंपनारण जिले की रहने वाली है.
प्रेम प्रसंग में चाकू गोदकर युवक की हत्या
मृतक के परिजनों ने बताया कि बिट्टू को गांव का ही रहने वाला युवक उसे अपने घर ले गया था. पहले बंधक बनाकर उसकी पिटाई की गई फिर चाकू मारकर उसे घायल कर दिया. खून से लथपथ हालत में बिट्टू को अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाला है.
पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया, दो फरार
इस मामले पर एसडीपीओ सरैया चंदन कुमार ने बताया कि साहेबगंज थाना में आशीष उर्फ बिट्टू नाम के युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी गई. बिट्टू का आरोपी के घर की एक लड़की से प्रेम प्रसंग चल रहा था. आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, अन्य दो फरार की तलाश की जा रही है. जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा.