scorecardresearch
 

बैंक लूटने का था प्लान, नहीं मिली लॉकर की चाबी तो स्टाफ का पैसा छीनकर भागे लुटेरे

बिहार के मुजफ्फरपुर में बैंक लूटने आए बदमाशों को लॉकर की चाबी नहीं मिली. इस वजह से वे बैंक लूट में विफल रहे. इस कारण गुस्से में आकर बदमाशों ने बैंक के स्टाफ से पैसा और मोबाइल छीन लिया और फरार हो गए. इस तरह एक बड़ी लूट होने से बच गई और सिर्फ चार हजार रुपये ही बदमाशों के हाथ लग पाए.

Advertisement
X
बैंक के बाहर जांच करती पुलिस
बैंक के बाहर जांच करती पुलिस

मुजफ्फरपुर में बैंक खुलते ही 5 अपराधी हथियार के साथ अंदर घुस गए और सभी ग्राहकों और बैंक कर्मियों को बंधक बना लिया. इसके बाद बदमाशों ने लॉकर की चाबी मांगी. लेकिन उस समय तक बैंक मैनेजर नहीं आए थे. इस कारण लॉकर की चाबी भी बैंक में नहीं थी. इस वजह से बदमाश बाद बैंक में मौजूद बैंक कर्मी और ग्राहकों का पैसा लूटकर फरार हो गए.

Advertisement

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मामले की जांच में जुट गई. सीसीटीवी फुटेज के अधार पर लुटेरों की पहचान की जा रही है. पूरी घटना सदर थाना क्षेत्र के कच्ची पक्की चौक के पास उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक की है. यहां मंगलवार को पांच की संख्या लुटेरे हथियार लेकर एक के बाद एक बैंक के अंदर प्रवेश किया. उस समय बैंक में तीन कर्मी मौजूद थे.

बदमाशों को नहीं मिली चाबी
बदमाशों ने सभी को हथियार दिखाकर बैंक के लॉकर की चाबी मांगी. बैंक मैनेजर अंदर नहीं होने के कारण कर्मियों ने बताया कि चाबी बैंक मैनेजर के पास है. तब गुस्साए लुटेरे बैंक कर्मी के पॉकेट में रखें 4 हजार लूट कर मौके से फरार हो गए. घटना की सूचना मिलने के बाद सदर थाना की पुलिस टीम और एफएसएल टीम मौके पर जांच की. बैंक और आस पास में लगे सीसीटीवी फुटेज को पुलिस खंगाल रही है. घटना से कुछ बैंक कर्मी डरे हुए हैं.

Advertisement

बैंककर्मियों से फोन और कैश छीनकर भागे
बैंक कर्मी राजू कुमार ने बताया कि सुबह 9.51 बजे पर एक व्यक्ति मास्क लगाए हुए बैंक में प्रवेश कर रह था. बैंक के गार्ड ने व्यक्ति को रोका तो कमर में पिस्टल निकल कर गार्ड पर तान दिया. इसके बाद पिस्टल के बट से गार्ड पर एक बार हमला भी किया. फिर वह अंदर प्रवेश कर पूछने लगा कि कैश कहां रखा हुआ है. हमलोगों ने बताया कि बैंक मैनेजर अभी नहीं आए हैं. पैसा बैंक में नहीं है. 

राजू ने बताया कि इसके बाद बदमाशों ने हमलोग के पास से फोन छीन लिया. इसके बाद गूगल पर कुछ सर्च किया. कुछ समय तक सभी अपराधी अंदर रहे. इसके बाद लॉकर की चाबी ढूंढने लगे. चाबी नहीं मिलने पर बैंक के दो कर्मी से उसका रुपया और फोन छीन लिया. सभी लागतार हथियार दिखा रहे थे. हमलोग को लग रहा की अब किसी न किसी को गोली मार देगा.

सिर्फ चार हजार रुपया लूट पाए बदमाश
टाउन डीएसपी विनिता सिन्हा ने बताया कि पांच बदमाश उत्कर्ष फाइनेंस बैंक में लूट के इरादे से पहुंचे थे. बैंक में मौजूद स्टाफ की सूझबूझ से बड़ी घटना टल गई. अपराधी कुछ बैंककर्मियों से सिर्फ 4 हजार रुपये लूट पाए. इसके अलावा और कोई क्षति नहीं हुई. बदमाशों की पहचान की जा रही है. जल्द ही सभी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

Live TV

Advertisement
Advertisement