scorecardresearch
 

पहले लहंगे पर विवाद, फिर स्टेज पर बदली दुल्हन... दूल्हे ने जमकर काटा बवाल, फिर...

शादी का जश्न चल रहा था. जयमाला के लिए मंच पर बैठा दूल्हा दुल्हन का इंतजार कर रहा था. फिर दुल्हन स्टेज पर पहुंची और दूल्हे ने बवाल काट दिया. लड़के ने अचानक शादी से इनकार करते हुए कहा कि लड़की बदल दी गई है. यह सुन सारे बाराती भी अवाक रह गए. फिर काफी हंगामा हुआ और मामला पुलिस तक पहुंच गया.

Advertisement
X
मुजफ्फरपुर में जयमाला स्टेज पर बदल गई दुल्हन
मुजफ्फरपुर में जयमाला स्टेज पर बदल गई दुल्हन

बिहार के मुजफ्फरपुर में शुक्रवार की रात गायघाट से दूल्हे राजा अपने बरातियों के संग गाजे बाजे के साथ शादी के लिए बरूराज के धूम नगर पहुंचे थे. दुल्हन के दरवाजे पर बरातियों का स्वागत हुआ. दूल्हा और बरातियों के साथ समधी को नाश्ता कराकर खूब खातिरदारी भी की गई. मगर ऐन मौके पर जयमाला के समय स्टेज पर पहुंची दुल्हन को देख कर दूल्हे ने शादी से इनकार कर दिया.

Advertisement

जयमाला से पहले दुल्हन को देखते ही दूल्हे ने हंगामा शुरू कर दिया. इस दौरान लड़की के परिवार वाले शांत खड़े थे और लड़का दुल्हन बदल देने का आरोप लगा रहा था. जयमाला स्टेज पर दुल्हन बनकर लड़की की छोटी बहन पहुंची हुई थी. ऐसे में वहां मौजूद बारातियों और अन्य मेहमानों को भी माजरा समझ नहीं आ रहा था. आखिर, ऐन वक्त पर दुल्हन कैसे बदल सकती है. 

लहंगा पसंद नहीं आने पर लड़की शादी को नहीं थी राजी
विवाद के बीच स्थानीय पुलिस को भी लड़के वालों ने बुलाया लिया. तब जाकर मामला खुला. दरअसल, मुजफ्फरपुर के गायघाट के टुनटुन कुमार की शादी धूम नगर बखरी के सपना कुमारी से तय हुई. जब बारात आई तो दुल्हन सपना को लहंगा पसंद नहीं आया और उसने शादी से साफ इंकार कर दिया. सपना के माता पिता ने उसे काफी समझाया फिर भी वो शादी किए तैयार नहीं हुई.

Advertisement

छोटी बहन तैयार होकर पहुंच गई स्टेज पर
जब सपना ने पूरी तरह से शादी करने से इनकार कर दिया, तो उसकी छोटी बहन को तैयार कर जयमाला के लिए भेज दिया गया. स्टेज पर पहुंची दुल्हन को जब टुनटुन ने देखा तो वह बदली हुई नजर आई.फिर दूल्हे ने जयमाला से इंकार कर पुलिस को फोन कर दिया. फिर स्थानीय बरूराज थाना की पुलिस ने मौके पर पहुंच कर सभी को समझाया. इसके बावजूद हंगामा शांत नहीं हुआ, तब सभी को थाने पर लाया गया.

ये भी पढ़ें : दुल्हन कर रही थी इंतजार, शादी का चल रहा था जश्न... तभी लड़की के भाई ने मार दी दूल्हे के मौसा को गोली

फिर पुलिस स्टेशन में हुई शादी
इसके बाद थाना अध्यक्ष संजीव कुमार दुबे की पहल पर थाना परिसर स्थित संतोषी माता मंदिर के ही दूल्हा टुनटुन और दुल्हन सपना की शादी हुई. थानाअध्यक्ष के घंटों समझाने  के बाद आखिरकार लड़के के पसंद की दुल्हन से संतोषी माता मंदिर में शादी कराई गई. पुलिस की मौजूदगी में कन्यादान से लेकर विदाई तक कि रस्में अदा की गई. खुद बरूराज थाना अध्यक्ष संजीव कुमार दुबे ने विदाई के वक्त शगुन के साथ दूल्हा और दुल्हन को नए जीवन का आशीर्वाद देकर विदा किया.

Live TV

Advertisement
Advertisement