scorecardresearch
 

पति ने दिलाया मोबाइल, बॉयफ्रेंड को करने लगी वीडियो कॉल... वैलेंटाइन वीक में प्रेमी संग फरार हुई पत्नी!

बिहार के मुजफ्फरपुर में चौंकाने वाली घटना सामने आई है. यहां शादीशुदा महिला अपने प्रेमी के साथ वैलेंटाइन-डे पर घर से फरार हो गई. इसी के साथ वह गहने और नकदी भी ले गई. पति के परदेस में नौकरी करने के कारण महिला अपने प्रेमी से लगातार वीडियो कॉल पर संपर्क में थी और आखिरकार मौके का फायदा उठाकर वह फरार हो गई.

Advertisement
X
शादी के दस महीने बाद बॉयफ्रेंड संग फरार हुई महिला. (Photo: AI)
शादी के दस महीने बाद बॉयफ्रेंड संग फरार हुई महिला. (Photo: AI)

बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक महिला शादी के दस महीने बाद अपने प्रेमी के साथ वैलेंटाइन वीक में फरार हो गई. इसी के साथ वह गहने और नकदी भी ले गई. महिला का पति परदेस में नौकरी करता है. महिला अपने प्रेमी से लगातार वीडियो कॉल पर संपर्क में थी.

Advertisement

जानकारी के अनुसार, यह मामला साहेबगंज थाना क्षेत्र के रामपुर असली गांव का है. यहां के रहने वाले युवक की शादी 24 अप्रैल 2024 को हुई थी. शादी के कुछ ही महीनों बाद पत्नी के कहने पर युवक कमाने के लिए परदेस चला गया. इसी बीच उसकी पत्नी ने एंड्रॉयड मोबाइल खरीदा. मोबाइल खरीदते ही महिला पति से कम और अपने प्रेमी से ज्यादा बातचीत करने लगी.

10 फरवरी की रात महिला ने पहले अपने सास-ससुर को खाना खिलाकर सुला दिया. इसके बाद घर में रखे गहने और नकदी समेटी और प्रेमी के साथ बाइक से फरार हो गई. सास-ससुर को रात में बाइक की आवाज सुनाई दी, लेकिन वह कुछ समझ नहीं पाए. जब सुबह बहू घर में नहीं मिली, तो उन्होंने बेटे को कॉल कर जानकारी दी. इसके बाद थाने में जाकर शिकायत दर्ज करवाई.

Advertisement

यह भी पढ़ें: गांव में बनाईं रील, 40 हजार फॉलोअर और अफेयर... 5 बच्चों की मां प्रेमी संग फरार, कहा- पति से तंग आ चुकी थी

महिला के ससुर ने साहेबगंज थाने में आवेदन देकर बहू के खिलाफ शिकायत की है. इसमें उन्होंने कहा कि वे इस उम्मीद में बहू को घर लाए थे कि वह घर-परिवार की सेवा करेगी, लेकिन उसने शादी के कुछ ही महीनों बाद प्रेमी संग जाकर परिवार को शर्मसार कर दिया. महिला गलत आचरण की निकली.

महिला के पति ने कहा कि पत्नी का अफेयर शादी से पहले से ही चल रहा था. जब इस बारे में मुझे पता चला तो पत्नी से विवाद भी हुआ था. अपनी पहली सैलरी से फोन खरीदकर दिया था. बेंगलुरु में रहकर मजदूरी करता हूं. सैलरी भी उसी के खाते में भेजता था, लेकिन 10 फरवरी को वह अपने प्रेमी से साथ फरार हो गई. वह मेरा विश्वास और दिल तोड़कर चली गई. अब वह वापस आई तो साथ नहीं रखूंगा. मेहनत मजदूरी करके उसे खुश रखने का हरसंभव प्रयास किया था. उसके बाद भी वह भाग गई है. उसके खाते में 32 हजार रुपये जमा थे और वह सोने-चांदी के गहने भी ले गई.

मोहल्ले के रहने वाले एक व्यक्ति ने कहा कि 10 फरवरी की रात गांव में दो बाइकों पर चार-पांच लोगों को देखा था, लेकिन यह अंदाजा नहीं था कि लड़की को भगा ले जाएगा. यह घटना रात 10 बजे के बाद की बताई जा रही है. बहरहाल, ससुर द्वारा दी गई लिखित शिकायत के आधार पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और आगे की कार्रवाई की जा रही है.

Live TV

Advertisement
Advertisement