scorecardresearch
 

दहेज में मिली लग्जरी कार से शराब डिलीवरी करने पहुंचे दूल्हा-दुल्हन, पुलिस ने कस्टमर बनकर दिया था ऑर्डर

बिहार के मुजफ्फरपुर (Muzaffarpur) में शादी के बाद दुल्हन दहेज में मिली लग्जरी कार से पति के साथ शराब की डिलीवरी करने लगी. इस बात की भनक लगते ही पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस का कहना है कि ये लोग दूल्हा-दुल्हन की तरह सजकर ब्रांडेड शराब की होम डिलीवरी कर रहे थे. कार में दुल्हन को देख किसी के शक नहीं होता था.

Advertisement
X
शराब डिलीवरी करते पकड़े गए पति-पत्नी.
शराब डिलीवरी करते पकड़े गए पति-पत्नी.

बिहार के मुजफ्फरपुर (Muzaffarpur) में पुलिस ने शराब की डिलीवरी (liquor delivery) करने वाले नव दंपति को गिरफ्तार किया है. ये लोग दहेज में मिली लग्जरी कार से दूल्हे-दुल्हन की तरह सजधज कर फिल्मी स्टाइल में ब्रांडेड शराब की फोन कॉल पर डिलीवरी करते थे. शराब बेचने के लिए इन लोगों ने कोड वर्ड (code word) बना रखा था, जिसके जरिए ही डिलीवरी होती थी. फिलहाल पुलिस ने दोनों के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.

Advertisement

जानकारी के अनुसार, मिठनपुरा थाने की पुलिस ने मदनानी गली में शराब खरीद बिक्री की सूचना पर इस कार्रवाई को अंजाम दिया. पुलिस ने खरीदार बनकर शराब मंगवाने का ऑर्डर दिया था. इसके बाद एक नव दंपत्ति लग्जरी कार से शराब की डिलीवरी करने पहुंचा. पुलिस ने जब कार की तलाशी ली तो उसमें महंगे ब्रांड की विदेशी शराब थी. पुलिस ने तुरंत कार जब्त कर दंपति को गिरफ्तार कर लिया.

यह भी पढ़ें: बिहार: सीतामढ़ी दो दारोगा और एक कांस्टेबल कर रहे थे शराब की डिलीवरी, रंगे हाथों पकड़े जाने के बाद हुए निलंबित

पुलिस ने कहा कि मुजफ्फरपुर के इस दंपति ने शराब डिलीवरी के लिए अलग ही तरीका अपना रखा था. जब दोनों से पूछताछ की तो दोनों अपना नाम पता बदल-बदलकर बता रहे थे. सख्ती के बाद दोनों की पहचान रामबाग इलाके के सन्नी उर्फ राहुल और उसकी पत्नी जया के रूप में हुई है. दोनों ने शराब के धंधे से जुड़े और भी कई लोगों के नाम और पते पुलिस को बताए हैं. पुलिस इन दोनों की निशानदेही पर छापेमारी कर रही है.

Advertisement

शादी में मिली दहेज की कार से शराब डिलीवरी करने लगे दूल्हा-दुल्हन

पुलिस को कई दिनों से मिल रही थी सूचना, फिर खुद कस्टमर बनकर आरोपियों को पकड़ा

दरअसल, मिठनपुरा थाने की पुलिस को सूचना मिल रही थी कि एक लड़की अपने पति के साथ मिलकर अपनी लग्जरी कार से शराब की होम डिलीवरी करती है. इसके बाद पुलिस ने जाल बिछाया और खुद कस्टमर बनकर कोडवर्ड में शराब मंगवाई.

लड़की जैसे ही शराब डिलीवरी करने के लिए मिठनपुरा पहुंची, पुलिस ने दोनों पति पत्नी को गिरफ्तार कर लिया. कार से शराब की खेप बरामद की गई है. इन लोगों ने शराब बेचने के लिए 'बच्चा, आधा झारखंड, बंगाल खंभा' जैसे कोड वर्ड बना रखे थे. मिठनपुरा पुलिस ने दोनों के विरुद्ध केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है. दोनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

Live TV

Advertisement
Advertisement