बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के कारोबारी गोपाल सिंह के 23 वर्षीय बेटे नमन के लापता होने के मामले में नया मोड़ आ गया है. नमन के परिजनों ने तंत्र साधना के लिए अपहरण करके हत्या किए जाने की आशंका जताते हुए उसके दोस्त विशाल सिंह और उसकी मां वीना देवी व पिता विभूति सिंह, मौसी समेत चार अज्ञात लोगों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराया है.
यह भी पढ़ें: मुजफ्फरपुर में अतिक्रमण हटाने गई पुलिस टीम पर हमला, हिरासत में लिए गए 2 लोग
दोस्त के बुलाने पर घर से कार लेकर निकला था नमन
जानकारी के मुताबिक कारोबारी गोपाल सिंह का बेटा नमन कुमार अपने एक दोस्त के बुलाने पर थार गाड़ी लेकर निकला था. लेकिन इसके बाद घर नहीं लौटा. जिसे लेकर परिजनों ने अनहोनी की आंशका जताई है. बताया जा रहा है कि उनका बेटा अपने एक दोस्त के बुलाने पर बेगूसराय में गया और फिर वहां से मुंगेर गया और फिर नहीं लौटा. जिसके बाद से ही परिजनों में आक्रोश व्याप्त है. ये मामला जिला के सदर थाना क्षेत्र के भिखनपुरा का है.
नमन की मां और अन्य परिजन का रो-रो कर बुरा हाल है. वहीं नमन के परिजन का कहना है कि उनका लड़का तीन दिन पहले दोस्त के बुलाने की बात बोलकर गया और फिर नहीं लौटा. मामले में परिजनों ने तंत्र साधना के लिए बेटे का अपहरण करके हत्या की आशंका जताई है. परिजनों का यह भी कहना है कि कुछ लोगों ने कहा कि वह पानी में डूब गया है. जिसके बाद हम गोताखोर की मदद से लेकर खोजबीन किए लेकिन उसका कोई भी पता नहीं चल पाया है.
इधर, नमन के पिता गोपाल सिंह ने बताया कि नमन के दोस्त विशाल की मां तंत्र-मंत्र करती थी और उसने तांत्रिक से मिलवाने की बात बताई थी. उसका दोस्त विशाल रांची में उसके साथ पढ़ाई करता था. ऐसे में पूरी आशंका है कि उसने तंत्र साधना के लिए बेटे को गायब किया और उसकी हत्या कर दी.
यह भी पढ़ें: मुजफ्फरपुर: बूढ़ी गंडक में डूबे 4 लड़के , दो को SDRF ने बचाया, 2 अब भी लापता
पुलिस ने टीम गठित कर शुरू की जांच
इस पूरे मामले को लेकर सिटी एसपी बिक्रम सिहाग ने बताया सदर थाना क्षेत्र के रहने वाले युवक नमन की हत्या की आशंका परिजनों ने जताई है. जीरो FIR दर्ज कर मामले कि जांच के लिए मुंगेर भेजा गया है. घटना स्थल मुंगेर जिला का कसीमबाजार थाना क्षेत्र है. गायब की गई गाड़ी मुंगेर से बरामद कर ली गई है. परिजनों के आवेदन पर हमने टीम गठित करके आगे की जांच शुरू कर दी है.