बिहार के मुजफ्फरपुर (Muzaffarpur) में पुलिस ने बिना वीजा (VISA) के घूमते एक चीनी नागरिक को गिरफ्तार किया है. पुलिस का कहना है कि चीनी शख्स के पास वैध दस्तावेज नहीं थे. इसके बाद उसकी तलाशी ली गई. इसको लेकर उसे अरेस्ट कर उसके खिलाफ कार्रवाई की गई है.
जानकारी के अनुसार, बिहार के मुजफ्फरपुर में लक्ष्मी चौक पर पुलिस टीम चेकिंग अभियान चला रही थी. उसी दौरान पुलिस की नजर एक विदेशी नागरिक पर पड़ी. पुलिस ने जब उसे रोका और पूछताछ की तो पुलिस को कुछ संदेह हुआ. इसके बाद पुलिस अधिकारियों ने उसके दस्तावेज चेक किए. इस दौरान पता चला कि उसके पास वीजा नहीं है. वह शख्स चीन का रहने वाला है. इसके बाद पुलिस ने चीनी नागरिक को गिरफ्तार कर लिया.
यह भी पढ़ें: बांग्लादेश में मर्डर कर भारत में एंट्री, महाराष्ट्र में अवैध रूप से रह रहे विदेशी नागरिक गिरफ्तार
पुलिस के द्वारा की गई पूछताछ में गिरफ्तार विदेशी नागरिक की पहचान चीन के दाजहोंग गांव कैंगशान काउंटी शेडोंग प्रांत नंबर 75के ली जियागी के रूप में हुई है. पुलिस ने जब उसकी तलाशी ली तो इस दौरान उसके पास से पासपोर्ट, मोबाइल, चीन का मैप, तीन पत्थर की छोटी मूर्तियां, तीन छोटे छोटे फोटो भी जब्त किए हैं. पुलिस के साथ ही विदेशी नागरिक से आईबी समेत कई जांच एजेंसी ने पूछताछ की. जिले के ब्रह्मपुरा थाने में एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई की गई है.
पूरे मामले को लेकर पुलिस अधिकारी ने क्या बताया?
एसएसपी राकेश कुमार ने कहा कि एक विदेशी नागरिक जो चीनी मूल का है, उसकी गिरफ्तारी की गई है, क्योंकि जब भी कोई विदेशी नागरिक आता है तो उनके पास प्रॉपर डॉक्यूमेंट्स होने चाहिए. कल ये विदेशी नागरिक भटकते हुए यहां मिला था. उसके पास प्रॉपर डॉक्यूमेंट्स नहीं थे. इस आरोप में फॉरन एक्ट के तहत करवाई की गई है. उनके ऊपर एफआईआर दर्ज कर करवाई की गई है.