scorecardresearch
 

Muzaffarpur: स्कूल में ठंड से कांप रहा था छठवीं का छात्र, टीचर्स ने घर भेजा... हो गई मौत

ठंड के मौसम में स्कूल खुला रखने का फरमान बच्चों के स्वास्थ्य पर भारी पड़ रहा है. मुजफ्फरपुर में ठंड लगने से छठवीं कक्षा के छात्र की मौत हो गई. तबीयत बिगड़ने पर शिक्षकों ने स्कूल से घर भेज दिया, जिसके बाद उसकी मौत हो गई. मृतक छात्र को ठंड में तबियत खराब होने की पुष्टि स्कूल के शिक्षकों ने की है. 

Advertisement
X
बच्चे की मौत के बाद घर के बाहर लगी परिजनों की भीड़.
बच्चे की मौत के बाद घर के बाहर लगी परिजनों की भीड़.

कड़ाके की ठंड और शीतलहर के बाद भी बिहार के सभी विद्यालयों को संचालित करने का आदेश अब बच्चों के जान पर भारी पड़ने लगा है. जिले के सरकारी विद्यालय में पढ़ने वाले छठवीं कक्षा के एक छात्र की ठंड लगने से मौत हो गई है. स्कूल के शिक्षकों ने भी बच्चे की ठंड लगने से स्वास्थ्य खराब होने की बात की पुष्टि की है. 

Advertisement

ताजा मामला मुजफ्फरपुर के बोंचहा प्रखंड के वजीरपुर मझौली से सामने आया है. यहां उत्क्रमित मध्य विद्यालय राघो मझौली के छठवीं कक्षा में पढ़ने वाले 10 साल के छात्र मोहम्मद कुर्बान की ठंड लगने की वजह से मौत हो गई. 

कम कपड़े पहनकर स्कूल पहुंचा था छात्र 

राघोपुर मझौली के उत्क्रमित मध्य विद्यालय के शिक्षक महेंद्र राम ने बताया कि कुर्बान कम कपड़ों में स्कूल पहुंचा था. वह ठंड से कांप रहा था. इसको देखकर उसे विद्यालय से तत्काल उसके घर भेज दिया गया. जहां घर पहुंचने पर बच्चे की तबीयत बिगड़ने की बात बताई गई. जमीला खातून ने बताया कि हम बच्चे को दिखाने के लिए डॉक्टर के पास ले जा रहे थे. मगर, उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया. 

मामले में विद्यालय के प्रधानाध्यापक में बताया कि हम उस वक्त वीसी में थे. जैसे ही हमें यह दुखद खबर मिली, हमने हमने वरीय पदाधिकारी को इसकी सूचना दे दी. बच्चे के लिए स्कूल में शोक सभा रखी गई है.

Advertisement

डीएम ने स्कूल कराए थे बंद, शिक्षा विभाग ने खुलवाए   

बिहार में शीतलहर को लेकर कई जिलों में डीएम ने आठवीं कक्षा तक स्कूलों को बंद किया था. इसके बाद शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव ने सभी जिलों के डीएम को पत्र लिखकर स्कूल बंद करने के फैसले पर आपत्ति जाहिर की थी. इसके बाद कड़ाके की ठंड के बाद भी कई जिले में स्कूल खुले गए हैं, जहां बड़ी संख्या में बच्चे पढ़ने के लिए स्कूल पहुंच रहे हैं. 

लिहाजा, शिक्षा विभाग के तुगलागी फैसले पर सवाल उठ रहे हैं. उधर, मुजफ्फरपुर डीएम प्रणव कुमार ने इस मामले में फिलहाल किसी भी जानकारी होने से इंकार किया है. हालांकि, उन्होंने ठंड और शीतलहर को लेकर आम लोगों से घर में रहने और बच्चों और बजुर्ग को लेकर विशेष एहतियात बरतने की अपील की है.

Live TV

Advertisement
Advertisement