बिहार के मुजफ्फरपुर (Muzaffarpur) में अपने आशिक के बहकावे में आकर बहू ने ससुर को खाने में जहर देकर हत्या कर दी. इस घटना के करीब एक महीने बाद आरोपी बहू एसएसपी ऑफिस पहुंची और अपना जुर्म कबूल कर लिया. महिला का कहना है कि उसे उसके प्रेमी ने जहर लाकर दिया था. पुलिस ने महिला को गिरफ्तार कर कार्रवाई शुरू कर दी है.
जानकारी के अनुसार, बीते 23 फरवरी को करजा थाने के गोपालपुर गांव में 55 वर्षीय शख्स का शव उसके घर से बरामद हुआ था. SP ग्रामीण विद्या सागर ने बताया कि घटना की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची थी और शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था. इस मामले में अब मृतक प्रकाश पासवान की बहू सोनी कुमारी ने ससुर को जहर देने की बात कबूल कर ली. SSP ऑफिस मृतक का बेटा व अन्य लोग भी पहुंचे थे, जिन्होंने कहा कि आरोपी महिला के खिलाफ कार्रवाई की जाए.
अपने कबूलनामे में सोनी कुमारी ने कहा कि गांव के ही एक युवक से उसका प्रेम संबंध था. प्रेमी ने उसे बात करने के लिए मोबाइल खरीदकर दिया था. ससुर को मारने के लिए प्रेमी ने ही जहर लाकर दिया था, जिसे उसने खाने में मिला दिया.
यह भी पढ़ें: Begusarai: परिवार का साथ और पत्नी-साले, ससुर की हत्या... जबरिया शादी के बाद दूल्हे ने किए 3 मर्डर, दो अरेस्ट
मृतक के पुत्र संजय ने बताया कि वह असम में गाड़ी चलाने का काम करता है. घर पर उसकी पत्नी और पिता रहते थे. गांव के एक युवक से पत्नी का अफेयर हो गया. प्रेमी के कहने पर पत्नी ने मेरे पिता को जहर देकर उनकी हत्या कर दी.
वहीं इस मामले में एसपी ग्रामीण विद्यासागर ने बताया कि कुछ दिनों पूर्व करजा इलाके में एक व्यक्ति का शव मिला था. पहले ही दिन से मामला संदिग्ध था और मामला जहर से मौत का था. कल चूंकि अचानक मृतक की बहू ने यहां आकर स्वीकार किया कि खाने में जहर उसी ने मिलाया था. राणा पासवान नाम के व्यक्ति ने जहर लाकर दिया था. वह महिला का प्रेमी है. पहले महिला ने अपने प्रेमी के विरुद्ध केस दर्ज कराया था. महिला ने अपना जुर्म खुद स्वीकार किया है, उसे हिरासत में ले लिया गया है.