बिहार के मुजफ्फरपुर (Muzaffarpur) के पारु थाना क्षेत्र में पिता-पुत्र की गोली मारकर हत्या कर दी गई. दोनों आज मिठाई की दुकान का शुभारंभ करने वाले थे. देर रात से वे इसकी तैयारी में जुटे थे, तभी वहां कार सवार बदमाश पहुंचे और फायरिंग शुरू कर दी. इस डबल मर्डर की वारदात से इलाके में सनसनी फैल गई. सूचना के बाद मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने घटना का जायजा लिया.
जानकारी के अनुसार, मंगुराहियां चौक पर पहले भागीरथ होटल था, जो बंद हो गया था. उसी जगह पर मंगुराहियां निवासी 50 वर्षीय सुनील यादव होटल खोल रहे थे. आज 14 फरवरी को बसंत पंचमी के अवसर पर उद्घाटन होना था. होटल में सभी मिठाई और अन्य सामान को रख रहे थे, तभी एक कार से 5 बदमाश वहां पहुंचे और तोड़फोड़ करने लगे.
यह भी पढ़ें: नजफगढ़ डबल मर्डर केस: सैलून में गोली चलाने वालों की हुई पहचान, इस वजह से हुआ खौफनाक विवाद
आवाज सुनकर सुनील यादव के बड़े भाई किरण यादव का पुत्र विराट बाहर निकला. सुनील ने तोड़फोड़ करने वालों को रोका तो आरोपियों ने उसे गोली मार दी. विराट के चिल्लाने पर किरण यादव दौड़े, आरोपियों ने किरण पर भी फायरिंग कर दी. इसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गए.
वहीं परिजन सुनील और विराट को इलाज के लिए तुरंत मुजफ्फरपुर के एक निजी अस्पताल ले गए. हालत गंभीर देख वहां से पटना के लिए रेफर कर दिया गया. रास्ते में पिता-पुत्र की मौत हो गई.
घटना को लेकर क्या बोले एसडीपीओ?
सरैया एसडीपीओ चंदन कुमार ने बताया कि करीब दो बजे अज्ञात अपराधियों ने पिता-पुत्र को गोली मार दी, जिसमें इलाज के दौरान दोनों की मौत हो गई. पुलिस सभी बिंदुओं को लेकर छानबीन कर रही है. जल्द अपराधियों की गिरफ्तारी कर हत्या के कारणों का खुलासा किया जाएगा. पुलिस आरोपियों की तलाश में छापेमारी कर रही है.