बिहार के मुजफ्फरपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां होली खेलने बड़े भाई के ससुराल आया युवक शादी करके ही लौट पाया. दरअसल रात के अंधेरे में छुपकर शादी करने की कोशिश कर रहे युवक को गांव वालों ने पकड़ लिया और दिन में मंदिर में शादी करवा दी. इस घटना के बाद गांव में खूब चर्चा हुई और सोशल मीडिया पर भी मामला वायरल हो गया.
मुजफ्फरपुर के मुशहरी थाना क्षेत्र के रोहुआ पंचायत के छोटी कोठिया गांव में होली के मौके पर राकेश कुमार नाम का लड़का अपने बड़े भाई गुड्डू के ससुराल आया था. इसी दौरान उसने बड़े भाई के चचेरे ससुर की बेटी से चोरी-छिपे शादी कर ली. मगर जब इसकी भनक परिवार को लगी तो गांव वालों को सूचना दी गई.
ग्रामीणों ने पकड़कर मंदिर में करवाई शादी
गांव वालों ने राकेश को पकड़ लिया और फैसला किया कि अब शादी धूमधाम से होगी. इसके बाद स्थानीय विषहर स्थान मंदिर में पूरे रीति-रिवाज से दोनों की शादी करवा दी गई. गांव में शादी को लेकर खूब चर्चा हुई और ग्रामीणों ने शादी की तस्वीरें भी खींची.
शादी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
कुछ लोग शादी का गवाह बनने के लिए पहुंचे तो कुछ ने सेल्फी भी ली. शादी के दौरान राकेश कभी मुंह छिपाता नजर आया तो कभी मुस्कुराते हुए फोटो खिंचवाता दिखा. लड़की के परिजनों ने बताया कि राकेश दो दिन पहले ही यहां आया था और रात में छुपकर शादी कर रहा था. जब परिवार को पता चला तो गांव वालों के साथ मिलकर शादी कराने का फैसला किया गया. इस अनोखी शादी का पूरा गांव गवाह बना.