scorecardresearch
 

Bihar के मुजफ्फरपुर में दीपावली पर काली पूजा को लेकर दो समुदायों में भिड़ंत

दीपावली की रात मुजफ्फरपुर के मिठनपुरा थाना क्षेत्र में काली पूजा को लेकर दो समुदायों में झड़प हो गई. तनाव बढ़ने पर एएसपी टाउन भानु प्रताप कई थानों की पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे और बल प्रयोग कर स्थिति को नियंत्रित किया. फिलहाल इलाके में पुलिस और दंडाधिकारी तैनात हैं. पुलिस का कहना है कि स्थिति नियंत्रण में है.

Advertisement
X
काली पूजा को लेकर दो समुदायों के बीच हुई झड़प
काली पूजा को लेकर दो समुदायों के बीच हुई झड़प

मुजफ्फरपुर के मिठनपुरा थाना क्षेत्र में दीपावली की रात काली पूजा को लेकर दो समुदायों के बीच झड़प हो गई.  रामबाग इलाके में एक समुदाय के लोगों ने सार्वजनिक रूप से काली पूजा करने का विरोध किया, जिसके बाद दोनों पक्षों के बीच मारपीट शुरू हो गई.

Advertisement

घटना की सूचना मिलते ही एएसपी टाउन भानु प्रताप कई थानों की पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे. भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को हल्के बल का प्रयोग करना पड़ा. पुलिस और अक्रोशित भीड़ के बीच नोकझोंक भी हुई, लेकिन आखिरकार स्थिति को संभाल लिया गया.

काली पूजा को लेकर दो समुदायों के बीच हुई झड़प

तनाव को देखते हुए इलाके में दंडाधिकारी और पुलिस बल तैनात कर दिया गया है, जो अगले कुछ दिनों तक वहां मौजूद रहेंगे. इस घटना को लेकर जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने बताया कि कुछ लोग रात में एक नई मूर्ति स्थापित करने की कोशिश कर रहे थे, जबकि पहले से ही पंचायत का फैसला था कि उस जगह पर कोई नया निर्माण नहीं होगा.

जिलाधिकारी सुब्रत सेन ने बताया कि गुरुवार देर रात कुछ लोगों ने एक मूर्ति स्थापित करने की कोशिश की थी. उस जगह पर पहले से एक पंचायत का फैसला हो चुका था कि उक्त जगह पर कोई नया निर्माण नही किया जाएगा. पुलिस की तैनाती कर दी गई है जो अगले कुछ समय तक कायम रहेगी.

Advertisement

पुलिस ने दोनों पक्षों को समझाकर मामला शांत कराया

इसके अलावा डीएम सुब्रत सेन ने कहा कि शांति समिति के सदस्यों के साथ बैठक कर मामले को सुलझा लिया गया है. पुलिस और प्रशासन स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं. एएसपी टाउन भानु प्रताप ने कहा कि घटना की जांच की जा रही है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. 

वहीं, एसपी भानु प्रताप ने कहा कि रात करीब 12 बजे एक चौराहा पर विधि व्यवस्था की स्थिति उत्पन्न हुई. भ्रामक खबर फैलाई जा रही थी, दोनों पक्षों को समझा दिया गया है. जो घटना हुई है उसकी जांच की जा रही है, उसमें जो भी दोषी पाया जाएगा. उसके खिलाफ सख्त करवाई की जाएगी.

Live TV

Advertisement
Advertisement