मुजफ्फरपुर के गरहां ओपी क्षेत्र के पटियासा से सोमवार को जमीन कारोबारी मुकेश पांडेय को किडनैप कर लिया गया था. परिजनों ने हत्या की आशंका जताई थी. अब मुकेश की लाश दरभंगा से बरामद हुई है. परिवार वालों ने भी शव की शिनाख्त कर ली है.
मंगलवार को ही दरभंगा के अलीनगर थाने के बलता में कमला नदी के किनारे पुल के पास उसका शव मिल गया था. इसके बाद मुकेश के परिवार वालों को शव की तस्वीर शिनाख्त के लिए भेजी गई थी. मुकेश के भाई राजीव ने तस्वीर से लाश की पहचान की. परिवार वालों ने मंगलवार देर रात ही फोन पर बता दिया कि शव मुकेश पांडेय का ही है.
परिवार वाले सुबह ही शव लाने मुजफ्फरपुर पुलिस के साथ दरभंगा चले गए. सिटी एसपी अवधेश सरोज दीक्षित ने बताया कि दरभंगा में मिले शव की पहचान के लिए पुलिस टीम के साथ परिजन वहां गए थे. आशंका जताई जा रही है कि किडनैपर्स ने अपहरण के बाद मुकेश की हत्या कर दी. इसके बाद शव को नदी में फेंक दिया.
दरभंगा के अलीनगर थाने की पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इससे पहले पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल स्कॉर्पियो को सीतामढ़ी में बरामद किया था. साथ ही कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. वहीं दो लोगों को गिरफ्तार कर अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.
सिटी एसपी ने बताया कि कल हम लोगों ने एफआईआर दर्ज की थी. हथौरी थाने के मधेपुरा गांव के मुकेश पांडे को किडनैप कर लिया गया था. उसका शव कल रात में ही हमलोगों को मिला था. हमलोग ने आज शव की शिनाख्त करते हुए परिवार वालों से पहचान करा कर के उनके परिवार को हैंडओवर कर दिया है.
इस मामले में अभी तक दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. एक पतियासा के रहने वाले साहिल नाम का शख्स है और दूसरा मुख्य आरोपी मुन्ना खान का लड़का शाहनवाज है. बाकी आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छपेमारी की जा रही है. उसके घर पर भी हमलोगों ने छपेमारी की है. बाकी जगह भी हमलोग आरोपियों को ढूंढ रहे हैं. इस हत्या मामले में 8 से 10 लोग शामिल बताए जा रहे हैं.