scorecardresearch
 

मुजफ्फरपुर से किडनैप प्रॉपर्टी डीलर की हत्या, 2 दिनों बाद दरभंगा में मिला शव

बिहार के मुजफ्फरपुर से किडनैप प्रॉपर्टी डीलर मुकेश पाण्डे का शव दरभंगा में मिला. दो दिन पहले उसका अपहरण हुआ था. पुलिस को मंगलवार को ही उसकी हत्या की सूचना मिल गई थी. परिवार वालों ने भी शव की शिनाख्त कर ली है.

Advertisement
X
किडनैप हुए प्रॉपर्टी डीलर की हत्या (फाइल फोटो)
किडनैप हुए प्रॉपर्टी डीलर की हत्या (फाइल फोटो)

मुजफ्फरपुर के गरहां ओपी क्षेत्र के पटियासा से सोमवार को जमीन कारोबारी मुकेश पांडेय को किडनैप कर लिया गया था. परिजनों ने हत्या की आशंका जताई थी. अब मुकेश की लाश दरभंगा से बरामद हुई है. परिवार वालों ने भी शव की शिनाख्त कर ली है.

Advertisement

मंगलवार को ही दरभंगा के अलीनगर थाने के बलता में कमला नदी के किनारे पुल के पास उसका शव मिल गया था. इसके बाद मुकेश के परिवार वालों को शव की तस्वीर शिनाख्त के लिए भेजी गई थी. मुकेश के भाई राजीव ने तस्वीर से लाश की पहचान की. परिवार वालों ने मंगलवार देर रात ही फोन पर बता दिया कि शव मुकेश पांडेय का ही है.

परिवार वाले सुबह ही शव लाने मुजफ्फरपुर पुलिस के साथ दरभंगा चले गए. सिटी एसपी अवधेश सरोज दीक्षित ने बताया कि दरभंगा में मिले शव की पहचान के लिए पुलिस टीम के साथ परिजन वहां गए थे. आशंका जताई जा रही है कि किडनैपर्स ने अपहरण के बाद मुकेश की हत्या कर दी. इसके बाद शव को नदी में फेंक दिया.

दरभंगा के अलीनगर थाने की पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इससे पहले पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल स्कॉर्पियो को सीतामढ़ी में बरामद किया था. साथ ही कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. वहीं दो लोगों को गिरफ्तार कर अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.

Advertisement

सिटी एसपी ने बताया कि कल हम लोगों ने एफआईआर दर्ज की थी. हथौरी थाने के मधेपुरा गांव के मुकेश पांडे को किडनैप कर लिया गया था. उसका शव कल रात में ही हमलोगों को मिला था. हमलोग ने आज शव की शिनाख्त करते हुए परिवार वालों से पहचान करा कर के उनके परिवार को हैंडओवर कर दिया है.

इस मामले में अभी तक दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. एक पतियासा के रहने वाले साहिल नाम का शख्स है और दूसरा मुख्य आरोपी मुन्ना खान का लड़का शाहनवाज है. बाकी आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छपेमारी की जा रही है. उसके घर पर भी हमलोगों ने छपेमारी की है. बाकी जगह भी हमलोग आरोपियों को ढूंढ रहे हैं. इस हत्या मामले में 8 से 10 लोग शामिल बताए जा रहे हैं.

Live TV

Advertisement
Advertisement