बिहार में मुजफ्फरपुर (Muzaffarpur) के मीनापुर थाना क्षेत्र के गंगती गांव में सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां पेट्रोल उधार नहीं देने पर एक पान दुकानदार को गोली मार दी गई. घटना से आसपास के घरों में सनसनी फैल गई. घायल दुकानदार की पहचान 25 वर्षीय छोटू कुमार के रूप में हुई है, जिसे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
जानकारी के अनुसार, घटना उस समय हुई, जब तीन बाइक सवार सुबह पान दुकानदार छोटू कुमार के पास पहुंचे और पेट्रोल उधार मांगने लगे. छोटू अपनी दुकान पर पेट्रोल भी बेचता है. जब उसने पेट्रोल उधार देने से मना कर दिया तो आरोपियों ने उस पर गोलियां चला दीं, जिससे उसे सीने में गंभीर चोटें आईं.
गोली लगते ही छोटू जमीन पर गिर पड़ा. आसपास के लोग उसे तुरंत नजदीकी अस्पताल ले गए. डॉक्टर गौरव वर्मा के अनुसार, छोटू की स्थिति नाजुक है. दुकानदार का इलाज मुजफ्फरपुर के एक निजी अस्पताल में चल रहा है.
यह भी पढ़ें: Delhi: फ्लाईओवर पर दो लोगों को गोली मारी, फिर खुद को उड़ाया... मृतक ASI को जानता था आरोपी
वहीं घायल दुकानदार के परिजनों का कहना है कि सुबह तीन लोग बाइक से आए थे और छोटू से पेट्रोल उधार देने की मांग की थी. जब छोटू ने इंकार किया तो उन लोगों ने उसे गोली मार दी. घटना के बाद से परिजन और स्थानीय लोग काफी डरे हुए हैं.
मीनापुर थाना प्रभारी संतोष राजक ने बताया कि पुलिस इस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है. पुलिस टीम ने घटना स्थल के आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालना शुरू कर दिया है, ताकि आरोपियों का पता लगाया जा सके. फिलहाल पुलिस अपराधियों की तलाश में जुटी है. मुजफ्फरपुर में इस तरह की वारदात से स्थानीय लोगों में दहशत फैल गई. पुलिस ने इलाके में सुरक्षा व्यवस्था और सख्त कर दी है.