scorecardresearch
 

बिहार में शंटिंग के दौरान ट्रेन हादसा, पुणे स्पेशल एक्सप्रेस का इंजन पटरी से उतरा

बिहार के मुजफ्फरपुर ट्रेन हादसा हो गया. जहां शंटिंग के दौरान पुणे स्पेशल एक्सप्रेस का इंजन बेपटरी हो गया. हादसे की खबर जैसे ही अधिकारियों को लगी, हड़कंप मच गया.

Advertisement
X
पुणे स्पेशल एक्सप्रेस का इंजन पटरी से उतरा
पुणे स्पेशल एक्सप्रेस का इंजन पटरी से उतरा

मुजफ्फरपुर जंक्शन पर शंटिंग के दौरान शनिवार की रात पुणे स्पेशल एक्सप्रेस का एक इंजन बेपटरी हो गया. इससे रेल महकमें में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में स्थानीय सभी पदाधिकारी मौके पर पहुंचे और रेस्क्यू का काम शुरू किया गया. हालांकि इससे रेल यातायात प्रभावित नहीं हुआ, जिससे जंक्शन के पदाधिकारी राहत की सांस ली. रेस्क्यू कार्य देर रात तक जारी रहा.

Advertisement

यह भी पढ़ें: MP के जबलपुर में ट्रेन हादसा, सोमनाथ एक्सप्रेस के 2 डिब्बे पटरी से उतरे

जानकारी के मुताबिक मुजफ्फरपुर-पूणे 05289 स्पेशल के रैक को प्लेटफॉर्म चार पर प्लेस कर संट चालक इंजन को लेकर शंटिंग नेट की ओर गया. इसी दौरान ड्रिल प्वाइंट पर इंजन बेपटरी हो गया. जिसकी सूचना संट चालक ने कंट्रोल को दी. इसके बाद आनन-फानन में अधिकारी-पदाधिकारी पहुंचे. मंडल के वरीय अधिकारियों को इसकी सूचना दी. इंजन को मैनुअल तरीके से उठाने का काम शुरू किया गया. आपको बता दें कि मुजफ्फरपुर नारायणपुर के बीच चार दिनों में बेपटरी होने का यह दूसरा हादसा है.

यह भी पढ़ें: गोंडा ट्रेन हादसा: रेल ट्रैक बहाली का काम अब भी जारी, देखें घटनास्थाल का Drone View

इधर, उत्तर प्रदेश के कानपुर में एक बार फिर रविवार को ट्रेन को उड़ाने की साजिश सामने आई है. कानपुर देहात जिले में रेलवे ट्रैक पर छोटा वाला एक गैस सिलेंडर मिला है, जिससे टकराने के बाद कोई भी बड़ा हादसा हो सकता था. हाल में ही कानपुर में कालिंदी एक्सप्रेस को पलटाने की साजिश रची गई थी. इसके लिए रेलवे ट्रैक पर एलपीजी सिलेंडर रखा गया था. इसके अलावा रेलवे लाइन के पास पेट्रोल और बारूद भी बरामद किया गया था. 
 

Live TV

Advertisement
Advertisement