बिहार की मुजफ्फरपुर सीट पर जहां भारतीय जनता पार्टी ने राज भूषण निषाद को उतारा है, वहीं कांग्रेस ने बीजेपी से आए अजय निषाद को टिकट दिया है. इस सीट पर दोनों प्रत्याशियों की पत्नी भी चुनाव प्रचार में जुटी हुई हैं. बीजेपी प्रत्याशी राज भूषण की पत्नी डॉ. कंचन माला जनता के बीच जा रही हैं तो वहीं कांग्रेस प्रत्याशी अजय निषाद की पत्नी रमा निषाद भी अपने पति के लिए वोट मांग रही हैं.
मुजफ्फरपुर में दोनों प्रत्याशियों की पत्नी एक-दूसरे के पति के खिलाफ आरोप लगाते हुए प्रचार कर रही हैं. अजय निषाद की पत्नी रमा निषाद ने कहा कि जनता पीएम मोदी के झूठे और लुभावने वादों से ऊब चुकी है. जनता अब बदलाव चाहती है. बीते 10 सालों के से देश की जनता को छला जा रहा है, लेकिन अब वो जाग चुकी है. इसलिए वो बीजेपी के खिलाफ वोट कर रही है.
बीजेपी प्रत्याशी बाहरी हैं: कांग्रेस प्रत्याशी की पत्नी
उन्होंने कहा कि मुजफ्फरपुर मेरा परिवार है. यहां के लोग मेरे अपने हैं. मेरे समर्थक जो पहले थे वो आज भी समर्थक हैं. भाजपा के प्रत्याशी राज भूषण निषाद बाहरी हैं. राज भूषण और उनकी पत्नी क्षेत्र में जब लोगों से मिलती होंगी तो कोई उन्हें पहचानता भी नहीं होगा. मुजफ्फरपुर में अनगिनत समस्याएं हैं. जब हमलोग जीतेंगे तो जनता को बैठाएंगे और उनसे उनकी समस्याएं पूछेंगे. वह लोग जो बताएंगे वही किया जाएगा. जब हम जनता के बीच घूम रहे हैं तो जनता चचरी पुल को लेकर काफी परेशान है. हमारी पहली प्राथमिकता चचरी पुल बनाने पर होगी.
बीजेपी प्रत्याशी की पत्नी ने क्या कहा?
वहीं बीजेपी प्रत्याशी राज भूषण निषाद की पत्नी ने कहा कि मुजफ्फरपुर की जनता के बीच घूमने के बाद और उनके अंदर के उत्साह को देखकर हम पूरी तरह आश्वस्त हैं कि भाजपा प्रचंड बहुमत से मुजफ्फरपुर लोकसभा सीट जीत रही है. पूरे प्रदेश में हम लोग जहां भी जा रहे हैं हर जगह मोदी मैजिक देखने को मिल रहा है. नरेंद्र मोदी जी लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री बन रहे हैं. मैं खुद हर विधानसभा में लोगों से मिल रही हूं. हर जगह लोगों से काफी प्यार और स्नेह मिल रहा है. अजय निषाद जी पिछले दस साल से मुजफ्फरपुर के सांसद थे लेकिन जीतने के बाद वो कभी भी मुजफ्फरपुर की जनता के बीच नहीं गए. मुजफ्फरपुर की समस्याओं को सदन में कभी नहीं उठाया. मुजफ्फरपुर की जनता अजय निषाद से काफी रुष्ट है और इसका खामियाजा उन्हें भुगतना पड़ेगा. बीते कई सालों से यहां की जनता को स्मार्ट सिटी का सपना दिखाया गया है, लेकिन स्मार्ट सिटी का काम पूरा नहीं किया गया है. राज भूषण निषाद जी के जीतने के बाद उनकी पहली प्राथमिकता मुजफ्फरपुर स्मार्ट सिटी के कार्य को पूर्ण करना होगा.