बिहार में आपराधियों के हौसले बुलंद हैं और यही वजह है कि वो अब दिन-दहाड़े फायरिंग करने से बाज नहीं आ रहे हैं. इसका अंदाजा मुजफ्फरपुर की घटना से लगाया जा सकता है. यहां रविवार को आपसी वर्चस्व को लेकर दिनदहाड़े अपराधियों ने कई राउंड फायरिंग कर दी. जिससे पूरे इलाके में दहशत फैल गई.
घटना मिठनपुरा थाना क्षेत्र के कालीवाली रोड मालीघाट चौक की बताई जा रही है. जानकारी के मुताबिक रविवार की दोपहर हुई इस छह राउंड से ज्यादा फायरिंग के बाद कुछ देर के लिए अफरा-तफरी मच गई. लोग बचने के लिए अपनी-अपनी दुकान को बंद कर वहां से भागने लगे. वहीं, कई लोग डर के मारे भागते-भागते गिर भी गए.
यह भी पढ़ें: दो पक्षों में जमीनी विवाद, फिर फायरिंग... बाप-बेटे की गोली मारकर हत्या
पुलिस ने शुरू की छानबीन
गनीमत रही है कि इस गोलीबारी की घटना में किसी को भी गोली नहीं लगी. वहीं, सूचना पर मिठनपुरा थानेदार राम इकबाल प्रसाद दलबल के साथ मौके पर पहुंचकर छानबीन शुरू कर दी है. पुलिस को मौके से तीन खोखा मिला है. पुलिस के मुताबिक साकिब महाराजी, पोखर का हर्ष और रामबाग का छोटू मालीघाट चौक से चाय पीकर अपनी स्कूटी से आ रहे थे.
इसी दौरान पहले से थोड़ी दूरी पर घात लगाए अपराधियों ने तीनों पर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी. जिसमें तीनों बाल-बाल बच गए. अपराधियों का दहशत सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया. इसके बाद से पुलिस अपराधियों की तलाश में जुट गई है. हर्ष और छोटू हाल ही में जेल से छूटे हैं. बताया जा रहा है कि आपसी वर्चस्व को लेकर यह फायरिंग की गई है.