बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में गंभीर हादसा हो गया. यहां एक फर्नीचर की दुकान में शॉर्ट सर्किट के चलते भीषण आग लग गई. एकाएक ये दुकान धूं- धूंकर जलने लगी. यहां रखा सारा कीमती फर्नीचर जलकर खाक हो गया. इसमें कुल 20 लाख के नुकसान का आंकलन जताया जा रहा है.
घटना जिले के मनियारी थाना क्षेत्र के मनियारी हाट बाजार के पास की बताई गई है. घटना का कारण बिजली का शॉर्ट सर्किट बताया गया है.
इधर, स्थानीय लोगों ने बताया कि देर शाम को अचानक ही देखा कि हाट बाजार के पास में धमाके की जैसी आवाज आ रही है.जिसके बाद मौके पर ग्रामीण और हम सब लोग दौरे तो देखा कि हाट बाजार के एक फर्नीचर शॉप में आग लगी हुई है. हाट आज बंद थी इस दौरान लोग इधर उधर भागते हुए पानी ला रहे थे और आग पर काबू पाया जाने में जुटे हुए थे. लेकिन आग की तेज लपटे के आगे कम होने की बजाय बढ़ती ही जा रही थी.
इसके बाद से इस मामले की जानकारी पुलिस और अग्नि शमन विभाग को दिया गया. मौके पर पहुंची पुलिस और अग्नि शमन ने आग पर काबू पाया. इस दौरान में मौके पर अफरातफरी की स्थिति बनी हुई थी और लोग इधर उधर भाग रहे थे. बाजार बंद होने के कारण भीड़ कम थी. अगर बाजार खुली हुई होती तो ये और बड़ा हादसा हो सकता था.
जरा सी चूक में आग के हादसों में ढेरों जानें चली जाती है. हाल ही में मुंबई के चेंबूर में दो मंजिला इमारत में भीषण आग लगने से सात लोगों की जान चली गई थी. ये सभी एक ही परिवार के सदस्य थे. घटना सुबह करीब 4-5 बजे हुई. फायर ब्रिगेड ने आग को नियंत्रित करने की कोशिश की, लेकिन तेजी से फैलती आग को रोकना मुश्किल था.