
आपने मोबाइल पर तलाक की कई खबरें देखी होंगी लेकिन अब मोबाइल पर निकाह कुबूल कर साथ रहने की जिद पर अड़े एक स्कूली छात्र- छात्रा का मामला सामने आया है. बिहार के मुजफ्फरपुर में इंटर में पढ़ने वाले लड़के और लड़की द्वारा वाट्सअप पर निकाह करने का अजीबोगरीब मामला सामने आया है. बताया गया कि व्हाट्सएप चैट पर एक दूसरे को तीन - तीन बार कुबूल है बोलने के बाद दोनों ने खुद को शादीशुदा मान लिया है. इतना ही नहीं बल्कि लड़का तो उसे अपनी बीवी मान घर परिवार से विरोध कर उसे साथ रहने की जिद पर अड़ा हुआ है.
अभी दोनों के इंटर के एग्जाम चल रहे हैं लेकिन मामला इतना सीरियस हो गया है कि दोनों के परिजन इस चैट वाले निकाह को लेकर पुलिस की मदद मांग रहे हैं. उन्होंने पुलिस से इन दोनों को समझने कि गुहार लगाई है. मुजफ्फरपुर नगर थाने में रविवार को प्यार में पागल लड़के ने दो घंटे तक हाईवोल्टेज ड्रामा किया. फिलहाल थाने आए परिजनों के आग्रह पर लड़के को काफी समझाया गया है. वह प्रेमिका से किसी भी कीमत पर निकाह करने की जिद पर अड़ गया. लड़का पंकज मार्केट का निवासी है, जबकी प्रेमिका बोचहां थाना क्षेत्र की है.
लड़के ने बताया कि वह लड़की के साथ दो सालों से रिलेशन में है.उसने दावा किया कि प्रेमिका ने व्हाट्सएप पर तीन बार 'कुबूल' लिखवाकर खुद को उसकी पत्नी मान लिया है. इसकी जानकारी जब दोनों के परिवार को हुई, तब परिवार वाले विरोध करने लगे और दोनों का मोबाइल छीन लिया.अभी दोनों की इंटरमीडिएट की परीक्षा चल रही है. इस दौरान दोनों ने एक-दूसरे से मिलने की बहुत कोशिश की, लेकिन परीक्षा के लिए लड़की के साथ हर दिन उसके परिजन आते हैं.इससे लड़का परेशान हो गया और सनकी जैसी हरकत करने लगा.
लड़के की बहन ने नगर थाना पहुंचकर मदद की गुहार लगाई. उसका कहना था कि उसका भाई प्यार में इस कदर पागल हो चुका है कि उसने अपने माता-पिता और पूरे परिवार से दूरी बना ली है. पुलिस की उसे घंटों समझाने की कोशिश, पर वह नहीं माना.पुलिस ने लड़के को थाने बुलाकर उसके मोबाइल की जांच की.
इसमें लड़की के साथ उसकी कई तस्वीरें और व्हाट्सएप चैट मिले.मालूम हुआ कि दोनों अलग- अलग समुदाय से हैं लेकिन लड़की उसे पति मानकर उसके लिए सिंदूर लगाती थी.कई बार वह घर से छुपकर मिलते थे. फिलहाल पुलिस दोनों परिवारों से बातचीत कर शांत करने की कोशिश कर रही है. इसके अलावा पुलिस परिजनों की लिखित शिकायत का इंतजार भी कर रही है जिसके बाद ही कार्रवाई की जा सकेगी.