मुजफ्फरपुर से 13 मई को तीन लड़कियां गायब हुई थीं. मथुरा में रेलवे ट्रैक के पास तीन शव मिलने पर मथुरा पुलिस ने जिला पुलिस से सम्पर्क किया. इसके बाद शिनाख्त के लिए पुलिस के साथ परिजन मथुरा रवाना हो गए. यह मामाल जिले के नगर थाना क्षेत्र के योगिया मठ की है. बताया जाता है कि 13 मई को तीन लड़कियां अचानक गायब हो गई थीं.
तीनों के गायब होने के बाद से परिजन काफी परेशान थे.एक लड़की ने अपने घर पर एक चिट्ठी भी छोड़ी थी. चिठ्ठी पढ़ने के बाद परिजन के होश उड़ गए. नगर थाना क्षेत्र के जोगिया मठ मोहल्ले से तीन सहेली एक साथ गायब हो गई थी. घटना के दस दिनों बाद नगर थाना पुलिस ने FIR दर्ज कर छानबीन शुरू की. लड़कियों के फोन लोकेशन उत्तर प्रदेश के मिल रहे थे. इधर, काफी दिन बीत जाने के बाद भी तीनों लड़कियों का कोई सुराग नहीं मिल पा रहा था.
मथुरा में तीन शव मिलने से जुड़ा तार
शुक्रवार 26 मई को एक खबर आई कि उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में रेलवे ट्रैक के पास तीन लड़कियों का शव बरामद मिला है. घटना मथुरा-आगरा रेलवे ट्रैक पर बाजना पुल के पास की है. फिलहाल मृतकों की शिनाख्त नहीं हो सकी है. पुलिस ने बताया कि देखने से मां-बेटियां प्रतीत हो रही हैं. पुलिस को तीनों लड़की के हाथ पर मेंहदी लगी मिली. एक किशोरी के हाथ पर मेंहदी से SBG लिखा था.
मथुरा में मिले शव पर मुजफ्फरपुर के टेलर का टैग
इसके साथ ही पुलिस को कपड़ों से एक ग्लोब टेलर मुजफ्फरपुर लिखा स्टिकर भी मिला है. इससे आशंका जताई जा रही है कि तीनों लड़की मुज़फ्फरपुर के जोगिया मठ की है. तीनों के शव मिलने की सूचना पर मुजफ्फरपुर पुलिस की भी होश उड़ गए है. आनन-फानन ने नगर थाने की पुलिस ने एक टीम बनाकर मथुरा के लिए रवाना कर दिया है. टीम के साथ परिवार के भी लोग और स्थानीय लोग भी मौजूद हैं.
मुजफ्फरपुर से पुलिस के साथ परिजन मथुरा रवाना
इस मामले को लेकर नगर एएसपी भानु प्रताप सिंह ने कहा कि एक टीम भेजी गई है. वहां पहुंचने के बाद ही स्पष्ट रूप से शव की पहचान होगी. फिलहाल, कुछ कहना जल्दबाजी होगी. उन्होंने बताया कि तीनों सहेलियों को गायब होने से पहले तीनों ने एक चिट्ठी छोड़ा था. इसमें लिखा है कि हमलोगों को बाबा ने बुलाया है. हम लोग हिमालय जा रहे है. हमें खोजने की जरूरत नहीं है. यदि खोजबीन करने की कोशिश की तो मैं जहर पी लूंगी. हमलोगों ने जहर भी खरीद लिए है.
मथुरा में मालगाड़ी से कटकर हुई तीन युवतियों की मौत
तीन दिन पहले मथुरा में मालगाड़ी के सामने महिला समेत तीन का शव मिला था. बताया गया कि तीन दिन पहले मथुरा के बाजना पुल के पास मालगाड़ी से कटकर एक महिला समेत तीन की मौत हुई थी. इसमें दो नाबालिग बच्ची भी थी. एक बच्ची के कपड़े पर मुजफ्फरपुर के टेलर का स्टीकर लगा था. इसके बाद मथुरा रेल पुलिस ने मुजफ्फरपुर पुलिस को पहचान के लिए तस्वीर भेजी थी. तस्वीर की पहचान के लिए रात में पुलिस ने छात्राओं के परिजनों को नगर थाने पर बुलाया.
गुत्थी सुलझाने में जुटी पुलिस
पुलिस ने बच्चियों के फोटो परिजन को दिखाया. तब, योगियामठ की दोनों छात्राओं के परिजनों ने फोटो देख कर आशंका जताई हैं कि वह उनकी बच्ची है. आठवीं की छात्रा का चेहरा और नौवीं की छात्रा का कपड़े मिल रहा है. वहीं, तीसरे शव को देखने के बाद बालूघाट इलाके की छात्रा के परिजनों ने उसे अपनी पुत्री का शव होने से इनकार कर दिया. उन्होंने कहा कि शव उम्रदराज महिला का है. कपड़े और फोटो के आधार पर परिजन को भी डर लगा है कि वह उनकी बच्ची तो नहीं.
शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा
मथुरा ट्रैक पर एक साथ तीन शव मिलने के बाद से हड़कंप मच गया था. पुलिस ने तीनों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम हाउस भिजवा दिया. इसके बाद पुलिस की स्पेशल टीम जांच में जुट गई. मौके पर पहुंची पुलिस को कपड़ों से ग्लोब टेलर मुजफ्फरपुर का एक स्टिकर लगा मिला। इसके अलावा तीनों के हाथ में मेंहदी लगी हुई थी.
सभी के हाथो में लगी है मेहंदी
बताया गया कि शव के पास से एक लेटर मिला है. इस पर टूटी फूटी अंग्रेजी में लिखा है आई लव यू गौरी माई वाइफ. पुलिस उस लेटर की भी जांच में जुट गई है. मेंहदी लगे हाथ की हथेली पर SBG लॉर्ड लिखा है. इसके साथ ही दूसरी लड़की के हाथ पर युवराज लिखा है. SBG, गौरी और युवराज को डीकोड करने का पुलिस प्रयास कर रही है.