बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के काजी मोहम्मदपुर थाना क्षेत्र के माड़ीपुर इलाके में एक महिला का शव बाथरूम में फंदे से लटका मिला. मृतका की पहचान अंशु प्रिया (26) के रूप में हुई, जिसकी शादी 2019 में अंकित चौधरी से हुई थी. इस घटना के बाद महिला के मायकेवालों ने ससुराल पक्ष पर हत्या कर शव लटकाने का गंभीर आरोप लगाया है.
घटना की सूचना मिलते ही काजी मोहम्मदपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू कर दी. पुलिस ने फॉरेंसिक साइंस लैब (FSL) की टीम को भी बुलाया, ताकि साक्ष्य जुटाए जा सकें. इसके बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए SKMCH भेज दिया गया. पुलिस ने तत्काल महिला के पति अंकित चौधरी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है.
बाथरूम में फंदे से लटका मिला महिला का शव
मृतका की मां रिंकू देवी ने आरोप लगाया कि उनकी बेटी को दहेज के लिए ससुरालवालों ने मार डाला. उन्होंने बताया कि बेटी को लगातार प्रताड़ित किया जाता था, पति शराब पीकर मारपीट करता था और खाने तक के लिए तरसा दिया जाता था. उन्होंने यह भी कहा कि गर्मी के दिनों में उसे पंखा तक नहीं दिया जाता था.
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की
डीएसपी सीमा देवी ने बताया कि पुलिस को महिला की मौत की सूचना मिली थी, जिसके बाद जांच शुरू कर दी गई. बाथरूम में फंदे से शव लटका हुआ मिला. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. पुलिस हत्या के एंगल से भी जांच कर रही है. फिलहाल पुलिस सभी बिंदुओं पर छानबीन कर रही है और पति से पूछताछ जारी है.